Header banner

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने किए दो बड़े एलान, कांग्रेस को दी चुनौती

admin
m 1 5

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने किए दो बड़े एलान, कांग्रेस को दी चुनौती

मुख्यधारा डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां की आवाम के लिए कई एलान किए। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होंगे और जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। अब तक जो हुआ वह केवल ट्रेलर था, मुझे तो नए जम्मू कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने में जुट जाना है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी विकसित भारत के लिए जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं।

उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी।

यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बद्रीनाथ विधानसभा के सीमांत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद की वजह से मोदी ने 370 की दीवार को गिरा दिया है। उस दीवार के मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत की किसी भी राजनीतिक पार्टी, खासतौर पर कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह अनुच्छेद 370 को वापस लाकर दिखाए। यह देश उनकी तरफ देखेगा भी नहीं।

यह भी पढ़ें : अपने गीतों से हमेशा अमर रहेंगे प्रहलाद मेहरा

पीएम ने कहा कि 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया गया था। अब यह भ्रम टूट गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब पर्यटन के साथ स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू हो या कश्मीर अब यहां रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं। ये सपना यहां की अनेक पीढ़ियों ने देखा है और मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका सपना, मोदी का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही लेकिन सबसे बड़ी बात है कि जम्मू कश्मीर का मन बदला है। जनता निराशा से आशा की ओर बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर उत्तराखण्ड को मायूस कर गए मोदी: गरिमा दसौनी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने ऊधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को उतारा है जो 2014 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सिंह ने 2014 में उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हराया था।

Next Post

उत्तराखण्ड से होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 400 पार के नारे की शुरुआत : गणेश जोशी

उत्तराखण्ड से होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 400 पार के नारे की शुरुआत : गणेश जोशी मसूरी में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक मसूरी/मुख्यधारा […]
g 1 5

यह भी पढ़े