Header banner

आयोग का जवाब : चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, राजीव कुमार ने वोटिंग पर उठे सवालों का जवाब देते हुए अपनी पीठ भी थपथपाई

admin
aa

आयोग का जवाब : चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, राजीव कुमार ने वोटिंग पर उठे सवालों का जवाब देते हुए अपनी पीठ भी थपथपाई

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों की वोटिंग के बाद और नतीजों से एक दिन पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत के इतिहास में यह पहला मौका है जब चुनाव नतीजे से पहले इलेक्शन कमिशन की ओर से कोई प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई हो। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस मौके पर पिछले दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष और सोशल मीडिया पर निर्वाचन आयोग पर लगाए गए आरोपों का खुलकर जवाब दिया। चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहे कर्मचारियों की तारीफ करते हुए राजीव कुमार ने कहा- नेगेटिव नैरेटिव जब बनते हैं तो इनको कितनी तकलीफ होती होगी। पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि जिलाधिकारियों को धमकाया जा रहा है। इस बारे में राजीव कुमार ने कहा, मतगणना से पहले बताना चाहिए कि किन डीएम पर असर डाला गया है। ऐसा नहीं हो सकता कि आप अफवाह फैला दें। कई राजनीतिक दलों ने हमसे मांगें की।‌ हमने वो मांगें मान ली हैं, कुछ पहले से हमारी नियम वाली पुस्तिका में हैं। राजीव कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई गलती नहीं हो सकती है। सारी प्रक्रिया पहले से तय रहती है। हर चरण में उम्मीदवार की हिस्सेदारी रहती है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 के आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : आस्था: 22 दिनों में 5 लाख 88 हजार 790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है। हमने फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए। हम चुनाव कराएं या यह सब देखें। 16 मार्च को मैंने कहा था- झूठ का एक बाजार है, यहां गुब्बारे फटते हैं। हमें यह नहीं पता था कि यह हम पर ही फटेगा। जम्मू-कश्मीर की स्टोरी आशा देने वाली है। ये लोग लोकतंत्र में भाग लेकर आगे आना चाहते हैं। बहुत जल्दी हम इनकी इच्छा पूरी करेंगे। जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द चुनाव होंगे। हम इसकी प्रक्रिया जल्दी शुरू करेंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब इलेक्शन कमिशन लोकसभा चुनाव वोटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा और 4 विधानसभाओं की चुनाव तारीखों का एलान किया था।

यह भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी ने लिया जागेश्वर में जागनाथ व चितई में गोल्जू देवता का आशीर्वाद

वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक बैठक की। समझा जाता है कि इसके मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया और भावी रणनीति को लेकर चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी वाली इस बैठक को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन समझा जाता है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया। इससे पहले भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया था और कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों पर भारत की चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : मसूरी : भारत के पहले खगोल पर्यटन अभियान ‘‘नक्षत्र सभा’’ का उदघाटन

वहीं एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा,लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है, कांग्रेस द्वारा 295 लोकसभा सीटों का आंकड़ा सही है। वहीं चुनाव नतीजे से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने कहा, जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग, उतना ज्यादा होता है उसका पतन. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने छल किया, पेपर लीक करवाए, महिलाओं के प्रति अत्याचार, गलत भाषा से लोगों को लड़ाया, इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार किया।

नोटबंदी से व्यापार-कारोबार चौपट किया। किसानों का काला कानून सबसे बड़े बेरोजगारी में धकेला, अमीरों के लोन माफ किया, गरीबों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, सिर्फ तिरुवनंतपुरम ही नहीं, मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि देश भर की तस्वीर के लिए जो आंकड़े आप सभी ने एग्जिट पोल में देखे हैं, वे भी कल झुठला दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : आस्था: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इस बार यात्रा शुरू होने के 22 दिनों में 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

Next Post

चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री धामी

चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री धामी मुख्यमंत्री ने किया हरिद्वार स्थित यात्रा कार्यालय का निरीक्षण। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं का […]
p 1 3

यह भी पढ़े