Header banner

मदद : तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल कराए मुहैया

admin
a 7

मदद : तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल कराए मुहैया

ऋषिकेश/मुख्यधारा

उत्तराखंड रेडक्रास समिति लोगों की मदद के लिए आगे आई है। समिति ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल मुहैया कराए।

a 1 6

नि. मेयर अनिता ममगाईं के अनुरोध पर रेडक्रास समिति एक बार फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई।

भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन डा. गौरव जोशी ने झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए तिरपाल मुहैया कराए। शुक्रवार को उक्त तिरपालों को नि. मेयर अनिता ममगाईं ने जरूरमंद लोगों को बंटवाया।

यह भी पढ़ें : यूपी में घमासान : यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तनातनी के बीच अखिलेश यादव का खुला ऑफर, कहा- 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ

इस मौके पर ममगाईं ने कहा कि रेडक्रास समिति की ओर से मदद आगे भी दी जाती रहेगी। क्षेत्र में अन्य जगह जहां भी पात्र व्यक्ति होगे अन्य संस्थाओं के सहयोग से उनकी सहायता की जाएगी। इस मौके पर डा. गौरव जोशी ने कहा कि उत्तराखंड रेडक्रास समिति सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति से पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

इस मौके पर गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, रोमा सहगल, राम कुमार संगर, हर्ष व्यास आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : महाराज ने मुख्य सचिव को प्रदेश में “एक पंचायत चुनाव” व्यवस्था लागू करने को कहा, हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ चुनाव कराने की पैरवी

Next Post

जिन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष (Human wildlife conflict) के ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां रखें विशेष नजर : सीएम धामी

जिन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष (Human wildlife conflict) के ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां रखें विशेष नजर : सीएम धामी मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों और घायलों को यथाशीघ्र अनुमन्य सहायता कराएं उपलब्ध देहरादून/मुख्यधारा मानव वन्यजीव संघर्ष […]
p 1 31

यह भी पढ़े