गोविंद वन्यजीव विहार व पार्क क्षेत्र के फफराला तोक में भेड़’बकरी चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल

admin
g 1 8

गोविंद वन्यजीव विहार व पार्क क्षेत्र के फफराला तोक में भेड़’बकरी चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

तहसील मोरी के गोविंद वन्यजीव विहार एवं पार्क क्षेत्र अंतर्गत फफराला तोक में भेड़ बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी मोरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल सिंह रावत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि फफराला तोक में भेड़ बकरी चराने गया ओसला निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र राजिनन्द उम्र 40 वर्ष पर अचानक भालू ने हमला बोला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने गोविंद वन्यजीव विहार एवं पार्क प्रशासन से युवक का इलाज करने तथा उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

हीं रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। भालू के हमले में घायल युवक की यथा संभव मदद की जाएगी। उत्तराखंड मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली के अनुसार घायल को यथा शीघ्र अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में

धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में “डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील देहरादून/मुख्यधारा डेंगू एवं […]
dun 2

यह भी पढ़े