पोरा गांव में ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की मौत व भैंस गंभीर घायल

admin
po

पोरा गांव में ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की मौत व भैंस गंभीर घायल

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

तहसील के पोरा गांव में वीरवार को बिजली के ट्रांसफार्मर से लीक हो रहे करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि घास चर रही भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई।

तहसील मुख्यालय से महज 9 किमी की दूरी पर स्थित पोरा गांव के पास ट्रांसफार्मर से लिंक हो रहे करंट की चपेट में आने से खच्चर की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं पास ही घास चर रही भैंस भी करंट की चपैट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।

खच्चर पोला गांव निवासी चमन लाल पुत्र दौलतु की व भैंस गांव के ही चिंतामणी की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : दुखद हादसा : देवप्रयाग के तीनधारा में पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आकर देहरादून में तैनात पुलिसकर्मी की मौत

घटना स्थल पर मौजूद ग्राम प्रधान आनन्द विजल्वाण ने बताया कि खच्चर मालिक चयन लाल के परिवार की आजीविका का मुख्य साधन खच्चरों से पत्थर व रेता आदि सामान ढ़ोनें का मजदूरी काम कर रोजी-रोटी चलाता था व भैंस मालिक चिंतामणी भी दुध बेचकर परिवार को पालन पोषण करता था।

गुरुवार सुबह 11:30 बजें के लगभग खच्चर पत्थर ढुलान कर रहा था तभी पास के ‌ट्रांसफार्मर से लिंक हो रहे करंट की चपेट में आनें से खच्चर घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चिंतामणी की भैंस को भी करंट लगनें से घायल हो गई।

गनीमत रही कि खच्चर मालिक काफी दूर खड़ा था तथा करंट की चपेट में आने से बच गया।

घटना को लेकर मीनाक्षी चौहान सहायक अभियंता विद्युत वितरण खण्ड पुरोला का कहना है कि बारिश व गीलेपन के चलते कई बार करंट लिकेज होता है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन, पढें पूरी डिटेल

पोरा में ट्रांसफार्मर से करंट लगने से खच्चर की मौत व भैंस के गंभीर रूप से घायल होने के मामले की संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद फिर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड कैप्टन धनी राम नैनवाल के निधन पर मंत्री गणेश जोशी ने जताया शोक

14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड कैप्टन धनी राम नैनवाल के निधन पर मंत्री गणेश जोशी ने जताया शोक देहरादून/मुख्यधारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के बालावाला क्षेत्र में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड कैप्टन धनी […]
j 1 9

यह भी पढ़े