ऋषिकेश के एनडीएस स्कूल के छात्र आदर्श भट्ट का देहरादून में आयोजित छठी बुल्साई ओपन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
देहरादून/मुख्यधारा
निशानेबाज़ी के क्षेत्र में निरंत्तर अपना परचम लहरा रहे यमकेश्वर के उभरते राष्ट्रीय निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने अस्थाई राजधानी देहरादून के बुल्स आई एकेडमी में चल रही छठवीं बुल्स आई ओपन निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में काँटे के मुक़ाबले में रजत पदक पर क़ब्ज़ा कर क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। इससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित कई बड़ी प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा चुके हैं। यही नहीं नार्थ ज़ोन सहित राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भी वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। आज हुये काँटे के मुक़ाबले में इस बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिता का रजत पदक अपने नाम करने में सफल रहे।
ऋषिकेश के एनडीएस स्कूल में 11वीं के छात्र आदर्श भट्ट ने बताया कि वे निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं व देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है। जिसको लेकर आदर्श ने बताया कि उनके पिता, जो कि पूर्व सैनिक हैं, उनकी पूरी हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो, वह आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिए पूरा सहयोग करते हैं। अभी तक राज्य से बहार कई बड़ी प्रतियोगिता में वह हिस्सा ले चुका है, जिससे उसका अनुभव व आत्मविश्वास बढ़ा है।
हाल निवास श्यामपुर चोपड़ा फार्म ऋषिकेश के आदर्श भट्ट मूल रूप से पौडी गढ़वाल के यमकेश्वर विकास खंड के बूंगा गाँव निवासी पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट के बेटे हैं। सुदेश भट्ट ने बताया कि आदर्श अपने खेल के प्रति बहुत ही गंभीर व कड़ी मेहनत कर रहा है, जिसके लिए वे भी हर समय उसकी हौसलाफजाई व प्रोत्साहन करते रहते हैं। आदर्श की अभी तक की उपलब्धियों के लिए सुदेश भट्ट ने उसके कोच व गुरुजनों के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जो लगातार उसका मार्गदर्शन व हौसलाफजाई करते रहते हैं।