Header banner

corona news : आज फिर हरिद्वार व देहरादून पर भारी पड़ा कोरोना। 485 नए मरीज और स्वस्थ हुए 289

admin 1
coronavirus

देहरादून। उत्तराखंड में आज 485 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 4545 हो गई है और अब 14058 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 6 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 7061 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 485 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज  सर्वाधिक मरीज देहरादून और हरिद्वार जिले में पाए गए हैं।हरिद्वार से 126 लोग पॉजिटिव पाए गए व देहरादून जिले के 120 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।

इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले से आज 90 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। उत्तरकाशी जिले में आज भी 40 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल से 38 लोग संक्रमित हुए हैं। रुद्रप्रयाग से और पौड़ी गढ़वाल से भी 10-10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंपावत व बागेश्वर जनपद से आज 6-6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इस प्रकार उत्तराखंड में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16014 पर पहुंच गया है, जबकि इनमें से 69.95% की रिकवरी दर से 11201 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Screenshot 20200825 193632 Drive 830x1024 1

यह भी पढें : अपराध : पैसे डबल करने का झांसा देकर दो करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार

यह भी पढें : ब्रेकिंग : HNB की स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित

यह भी पढें : सांसद-विधायकों की तरह प्रधान से लेकर प्रमुख तक को लोक सेवक की श्रेणी में रखने का विरोध। पंचायतीराज अधिनियम 2016 में संशोधन की मांग

Next Post

टिहरी में भूकंप के झटके, नुकसान की नहीं कोई सूचना

देहरादून। आज शाम करीब 6 बजकर 18  मिनट पर टिहरी में  भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि भूकंप […]
20200825 204147

यह भी पढ़े