बढ़ रहा कारवां : आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने दिनेश चंद्र मास्टरजी को दिया समर्थन

admin
d 1 29

बढ़ रहा कारवां : आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने दिनेश चंद्र मास्टरजी को दिया समर्थन

विपक्षियों की चाल से हमारे कार्यकर्ताओं को भयभीत होने की जरूरत नहीं : सुदेश भट्ट

ऋषिकेश/मुख्यधारा

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने भी ऋषिकेश से जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी को अपना समर्थन दे दिया है। इससे टीम मास्टर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

आज परवादून देहरादून के आप जिला अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने ऋषिकेश में भ्रष्टाचार, माफिया व नशाखोरी के मुद्दे को लेकर नगर महापौर का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टरजी को खुला समर्थन देकर उनका मनोबल और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि दिनेश मास्टरजी यह हर्ष का विषय है कि आपने जनता की भावनाओं के अनुरूप नगर निगम ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी बनने का फैसला किया। आपकी कुशल कार्यशैली, सरल व्यवहार एवं जन सेवा के लिए समर्पण की भावना को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड आपको खुला समर्थन दे रही है। साथ ही ऋषिकेश नगर निगम महापौर पद पर आपकी विजय की कामना करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं। इससे टीम मास्टर खेमे में और मजबूती आ गई है।

यह भी  पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा एमडीडीए

मास्टरजी के चुनावी रथ के सारथी सुदेश भट्ट और सुधीर राय रावत ने आप का आभार जताया है। भट्ट बताते हैं कि अभी तक उनकी टीम को भाजपा व कांग्रेस के असंख्य साथी खुला समर्थन दे चुके हैं। मतदान के दिन तक यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, जिसका हम गंगाजल के साथ डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

d 1 28

सुदेश भट्ट ने कहा कि गढऱत्न नरेंद्र सिंह नेगी की धर्मधाद के बाद विपक्षी दोनों दलों में खलबली मची हुई साफ दिखाई दे रही है। यही कारण है कि उनके द्वारा मास्टरजी के खिलाफ सोशल मीडिया में अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। उनके वीडियो को काटकर उनकी छवि धूमिल करने का षडयंत्र रचा जा रहा है, लेकिन उनके पास गंगाजल का कमंडल भरा है, इसके छींटे मारते ही ऐसे षडयंत्रों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी  पढ़ें : उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और विकास में जुड़ेगा नया आयाम, आइसलैंड की कंपनी VERKIS के साथ सरकार का MoU

सुदेश भट्ट यह भी कहते हैं कि ऋषिकेश की जनता इस बार इतिहास बदलने जा रही है। विपक्षियों की चाल से हमारे कार्यकर्ताओं को भयभीत होने की जरूरत कतई नहीं हैं।

d 2 2

यह भी  पढ़ें : निकाय चुनाव के रंग में रंगा उत्तराखंड, भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, दोनों पार्टियों ने किए जीत के दावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन "रेड रन" प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन “रेड रन” प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन देहरादून/मुख्यधारा नाको (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) भारत सरकार द्वारा एचआईवी/एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर आज 18 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन “रेड रन” का आयोजन गोवा […]
r 1 21

यह भी पढ़े