रुद्रपुर रैली: उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कर गए बड़ा एलान, देवभूमि से फिर जोड़ा नाता - Mukhyadhara

रुद्रपुर रैली: उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कर गए बड़ा एलान, देवभूमि से फिर जोड़ा नाता

admin
IMG 20240403 WA0004

रुद्रपुर रैली: उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कर गए बड़ा एलान, देवभूमि से फिर जोड़ा नाता

रुद्रपुर/मुख्यधारा

पहले चरण 19 अप्रैल को होने वाले उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से चुनावी रैली का शंखनाद किया। जनसभा के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अगल-बगल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बैठे। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी पहाड़ी टोपी पहनकर जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में उत्तराखंड की इष्ट देवी मां नंदा, इष्ट देव गोलज्यू और श्री राज राजेश्वरी को प्रणाम करके संबोधन शुरू किया। पीएम ने सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि ये प्रचार सभा है या विजय सभा।

IMG 20240403 WA0005

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी-देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम और अपनत्व जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है।

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।

वहीं मैदान में बैठे लोगों को धूप लगने पर पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ के लिए पंडाल छोटा पड़ गया है। जितने लोग अंदर बैठे हैं उससे ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं। हमारी व्यवस्था में कुछ कमी रही इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। आपको विश्वास दिलाता हूं कि धूप में तपने की आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास कर करके लौटा दूंगा। आपके प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। उत्तराखंड में विगत 50-60 वर्षों की तुलना में पिछले दस वर्षों में अधिक विकास हुआ। विकास तब होता है जब इरादे सही हों। हमें उत्तराखंड को विकास के मामले में सबसे आगे ले जाना है।

मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी दी है। भ्रष्टाचारी मुझे धमकी दे रहे हैं, गाली दे रहे हैं, क्या भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं जाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिनता है, हर मध्यम वर्ग का हक छिनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा।

IMG 20240403 WA0006

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। पीएम मोदी ने कहा इमरजेंसी की बात करने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं बचा है और इसलिए वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है और अराजकता में झोंकना चाहती है। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहते ही देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सजा दोगे? चुन-चुन कर इनको साफ कर दो। इस बार इनको मैदान में मत रहने दो। कांग्रेस के बड़े नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही। आप बताइए कि देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं?

उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के पास एक कच्चातीवु द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसको श्रीलंका को दे दिया‌ कांग्रेस के नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हैं, कच्चातीवु दूसरे देश को दे देते हों, क्या ऐसी कांग्रेस देश की रक्षा कर सकती है।

IMG 20240403 WA0007

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रुद्रपुर आगमन पर मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने हमें इस चुनाव में 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य दिया है। मुझे विश्वास है कि हम उत्तराखंड की सभी पांच सीटें जीतेंगे। और देश में 400 से अधिक सीटें जीतने में योगदान दें। हम सभी ने देखा है कि पीएम के नेतृत्व में देश ने कैसे प्रगति और विकास किया है। पीएम के नेतृत्व में देश बुलंदियों पर है। कोरोना की चुनौती को पार किया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट पर आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इन सभी पांच सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है।

Next Post

आगामी 08 अप्रैल को जनपद में होगी होम वोटिंग

आगामी 08 अप्रैल को जनपद में होगी होम वोटिंग चमोली / मुख्यधारा निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी है। होम वोटिंग के लिए ऐसे मतदाताओं को निर्धारित प्रारूप […]
c 1 5

यह भी पढ़े