देहरादून/मुख्यधारा
रायपुर विधानसभा क्षेत्र में नित नए समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने अपनी पार्टी को अलविदा कर दिया और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इससे भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ की स्थिति और मजबूत दिखाई दे रही है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में विधनसभा चुनाव अपने चरम पर है और आम आदमी पार्टी से कई नेता छिटकर अन्य दलों की शरण में जा रहे हैं। इससे जहां आप को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं भाजपा-कांग्रेस को इसका फायदा मिलता दिखाई दे रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी को तब झटका लगा, जब आप के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
शर्मा ने बताया कि मैंने आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।
भाजपा में शामिल होने के अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं रायपुर विधायक एवं प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने राजेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बताते चलें कि राजेश शर्मा बीते दो वर्षों से देहरादून की रायपुर विधानसभा में गली-गली जाकर कड़ी मेहनत कर रहे थे, किंतु रायपुर सीट पर उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। शर्मा तभी से पार्टी से खफा चल रहे थे।
राजेश शर्मा ने बताया कि अब वे भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा को जिताने के लिए समर्थकों के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
कुल मिलाकर रायपुर सीट पर उमेश शर्मा काऊ को इससे फायदा मिल सकता है। अब देखना यह होगा कि इस बार रायपुर के चुनाव परिणाम किस प्रत्याशी की झोली में आते हैं!