Header banner

हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

admin
IMG 20230413 WA0056

हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

नीरज उत्तराखंडी/त्यूनी

जनपद देहरादून के पर्वतीय जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी सीमांत तहसील त्यूनी क्षेत्र अंतर्गत रायगी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, कार में 5 लोग सवार थे, जो छुमरा गांव से त्यूणी जा रहे थे। करीब तीन बजे ब्रेक फेल होने के चलते रायगी मोटर मार्ग पर जाबल में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष और एसडीआरएफ जवानों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जब तक रेस्क्यू टीम वहां पहुंची, तब तक 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को बाहर निकाला और
घायलों को उपचार के लिए सीएचसी त्यूणी ले जाया गया।

वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मृतकों में चंदन (30) पुत्र पदम सिंह, निवासी ग्राम छुमरा और
बंटी (14) पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम छुमरा शामिल हैं।

इसके अलावा चालक दीवान सिंह (40) पुत्र जुंकरू, रितिक चौहान (13) पुत्र दीवान सिंह और नक्क्ष चौहान (5) पुत्र चंदन सिंह इस हादसे में घायल हुए हैं।

Next Post

उत्तरांचल पंजाबी महासभा (Uttaranchal Punjabi Mahasabha) का वैशाखी मेले का सीएम ने किया शुभारंभ

उत्तरांचल पंजाबी महासभा (Uttaranchal Punjabi Mahasabha) का वैशाखी मेले का सीएम ने किया शुभारंभ मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी होम) पहुंचकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित वैशाखी मेले का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान […]
p 1 7

यह भी पढ़े