government_banner_ad अपनी मां के नाम पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लगाया पौधा - Mukhyadhara

अपनी मां के नाम पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लगाया पौधा

admin
j 1 17

अपनी मां के नाम पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लगाया पौधा

मंत्री बोले- पर्यावरण के संरक्षण के लिए मां के सम्मान या उनकी स्मृति में एक पौधा जरूर लगाए, मां की तरह करें पौधे की देखभाल

देहरादून/मुख्यधारा

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देहरादून कंडोली चिड़ोवाली स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मां के सम्मान में भी पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

j 1 16

यह भी पढ़ें : यूपी में घमासान : यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तनातनी के बीच अखिलेश यादव का खुला ऑफर, कहा- 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ

मंत्री गणेश जोशी ने सभी से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान देने का आव्हान किया। उन्होने कहा आज जल स्रोत सुख रहे है जिसका कारण पेड़ों का कटान जो चिंता जनक है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून के समय वर्षा न होना एवं बिना मानसून के अत्यधिक वर्षा होने से हमारी फसल चक्र प्रभावित होगी, फसल चक्र प्रभावित होने से हम सबके सामने खाद्य संकट जैसी कई समस्याऐं खड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : महाराज ने मुख्य सचिव को प्रदेश में “एक पंचायत चुनाव” व्यवस्था लागू करने को कहा, हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ चुनाव कराने की पैरवी

उन्होने कहा हर वर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाता है, उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा जो वृक्ष हमसब लगाते है उसे देखें कि अगले वर्ष वह कितना बढ़ा है, और उसकी पूरी देखभाल भी करें। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा पार्क के जीर्णोधार और सौंदर्यकरण के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र आवश्यक कारवाई का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुभाष नौडियाल, सचिव आई. एस. चौहान, कोषाध्यक्ष के.एस रावत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंजीत रावत, संजय नौटियाल, मंडल महामंत्री आशीष शर्मा, चुन्नी लाल, अजय कार्की सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट बैठक (Dhami cabinet meeting) के महत्वपूर्ण फैसले, दिवंगत विधायक शैला रानी को दी श्रद्धांजलि

Next Post

ब्रेकिंग: आइएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर (IFS Transfer)

ब्रेकिंग: आइएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर (IFS Transfer) देहरादून/मुख्यधारा आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज धामी सरकार ने आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इस संबंध में उप सचिव सत्यप्रकाश सिंह द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए गए हैं। देखें […]

यह भी पढ़े