अल्मोड़ा जनपद के लिए खुशखबरी : यहां पहली बार बना UPSC परीक्षा केन्द्र। अभ्यर्थियों में उत्साह - Mukhyadhara

अल्मोड़ा जनपद के लिए खुशखबरी : यहां पहली बार बना UPSC परीक्षा केन्द्र। अभ्यर्थियों में उत्साह

admin
20210720 112827

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) द्वारा प्रथम बार अल्मोड़ा को आयोग की परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसकी परीक्षाएं आगामी अक्टूबर और नवम्बर माह में प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों के साथ विकास भवन में परीक्षाओं के सफल सम्पादनार्थ महत्वपूर्ण बैठक की।

20210720 112326

जिलाधिकारी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अल्मोड़ा को परीक्षा केन्द्र चयनित किया गया है। इससे पहाड के सभी युवाओं को फायदा मिलेगा। विषम भौगोलिक परिस्थिति और आर्थिक स्थिति के चलते कई युवा परीक्षा देने देहरादून और दिल्ली नही जा पाते थे और परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे। उनके लिए यहां परीक्षा देने में आसानी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी परीक्षाएं यहां आयोजित होंगी उनके सफल संचालन में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होने परीक्षा केन्द्र के सभी व्यवस्थापकों को आयोग के मानको के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं हेतु कुल 29 परीक्षा केन्द्र बनाये किये गये हैं जिनमे लगभग 8 हजार परीक्षार्थियों तक के सम्मिलित होने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इनमें 20 केन्द्र अल्मोड़ा नगर व 9 केन्द्र रानीखेत में बनाये किये गये है। जिलाधिकारी ने आयोग के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जो भी आयोग के द्वारा परीक्षा केन्द्रों हेतु रखे गये हैं वे पूर्ण कर लिए जाएंगे।

20210720 111415

इस बैठक में संघ लोक सेवा आयोग के अनु सचिव दीप पन्त ने पावर पाइन्ट प्र्र्रेजेन्टेशन के माध्यम से आयोग द्वारा करायी जानी वाली परीक्षाओं हेतु निर्धारित मानकों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि अल्मोड़ा को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के बाद यहां प्रथम बार माह अक्टुबर एवं नवम्बर में आयोग की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा के अलावा एनडीए, सीडीएस व सीएपीएफ की परीक्षाएं शामिल हैं।

इस दौरान उन्होने आयोग की परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने परीक्षाओें के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का आश्वासन आयोग के अधिकारियों को दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बी0 एल0 फिरमाल, आयोग के अनुसचिव उज्ज्वल कुमार, सेक्शन आफिसर जगराम मीणा, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी  रानीखेत गौरव पाण्डे, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार विवेक राजौरी, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0 बी0 चन्द, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर, विनोद राठौर के अलावा समस्त केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

 

Next Post

दुःखद : नहीं रहे पूर्व विधायक अमरीश कुमार

हरिद्वार/मुख्यधारा हरिद्वार जनपद के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां से पूर्व विधायक अमरीश कुमार का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया गया कि वह पिछले 2 महीने से बीमार […]
FB IMG 1626837447819

यह भी पढ़े