सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत अगस्त्यमुनि के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए कार्यकत्रियों द्वारा छः माह के बच्चों का अन्नप्रासन समारोह आयोजित किया गया। साथ ही बच्चों के माता-पिता को छः माह बाद ऊपरी आहार खिलाये जाने के बारे में बताया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि आंगनबाड़़ी केन्द्रों मे पोषण माह की गतिविधियों तथा अन्नप्रासन समारोह का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अभिभावकों को बताया गया कि शिशु के पूर्ण विकास तथा बढ़त के लिए ऊपरी आहार देना आवश्यक है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण करते हुए स्वच्छता व डायरिया के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी केन्द्र सच्चिदानंद नगर, कमेडा, सीला बमण, नकोट, पल्या गांव इत्यादि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्रासन समारोह का आयोजन किया गया।