Header banner

निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने एम्स निदेशक को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में नाम आने पर दी बधाई

admin
r 1 27

निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने एम्स निदेशक को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में नाम आने पर दी बधाई

ऋषिकेश/मुख्यधारा

एम्स निदेशक प्रो मीनू सिंह को ग्लोबल बेस्ट प्रोफेसर सूची में सम्मिलित होने पर निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान ममगाईं ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर ममगाईं ने कहा, एम्स समय समय पर नए प्रगति के आयाम लिख रहा है। ऐसे में हमें ख़ुशी है हमारे शहर में एम्स के निदेशक प्रो मीनू सिंह का नाम दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में आया है। यह हमारे लिए हर्ष की बात है। हम उम्मीद करते हैं उनके इस उपलब्धि से देश और दुनिया में नाम तो हुआ ही है साथ ही उनकी निपुणता का फायदा भी संस्थान को मिलता रहेगा। आम जन को प्रभावी उपचार के रूप में मिलेगा । आपको बता दें,केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की थी सूची दुनियाभर के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में इस बार एम्स ऋषिकेश की प्रोफेसर मीनू सिंह को भी जगह दी गई है। इस दौरान गौरव कैंथोला भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन को पहुंची बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

प्रोफेसर मीनू सिंह वर्तमान में एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है। यह सूची केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वे के बाद जारी की गई। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में हुए शोध का सर्वे कराने के बाद जो सूची जारी की गई है, उनमें 3 हजार वैज्ञानिक और शोधार्थी केवल भारत के हैं। दुनिया भर के लगभग 66 हजार विज्ञानियों को इस सूची में जगह मिली है। इसमें देश के कई संस्थानों के अनुसंधान कर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को जगह दी गई है। बच्चों के श्वास रोग और इससे सम्बंधित बीमारियों के इलाज और इस क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधानों की वजह से प्रोफेसर मीनू सिंह को सूची में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : हंस फाउंडेशन के नेत्र जांच शिविर में 50 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, किनसुर प्रधान Deepchand Shah की माता की पुण्यतिथि पर किया गया आयोजित

Next Post

देहरादून के पल्टन बजार में शुरुआत में लगेंगे 15 हाईटेक कैमरे

देहरादून के पल्टन बजार में शुरुआत में लगेंगे 15 हाईटेक कैमरे डीएम ने जनमानस की सुरक्षा एवं जनहित से जुड़े संवेदनशील मामलों पर त्वरित एक्शन लेने की कार्यप्रवृत्ति को रखा कायम पिंक बूथ के बाद अब प्ल्टन बाजार को मिले […]
d 1 53

यह भी पढ़े