18 को खेलेंगे आखिरी फाइनल : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने कतर फीफा वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास
मुख्यधारा डेस्क
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और मौजूदा समय में सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से रिटायर होने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद उनके दुनियाभर में लाखों प्रशंसक निराश हो गए हैं। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के लिए उनका आखिरी मुकाबला होगा।
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे मेसी 18 दिसंबर को आखिरी बार अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते दिख सकते हैं। अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और मेसी (Lionel Messi) के पास खिताब के साथ संन्यास लेने का शानदार मौका है।
मेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं यहां तक पहुंचर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी वर्ल्ड कप सफर को समाप्त करना चाहता हूं। अगले वर्ल्ड कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा और इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है। 35 साल के हो चुके मेसी अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 171 मैच खेले हैं और 96 गोल किए हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पहला मुकाबला साल 2005 में खेल था।
बता दें कि अर्जेंटीना की टीम छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 2014 में इस टीम ने आखिरी बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा थी।
मेसी (Lionel Messi) के अगर इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 90 गोल दागे हैं। मेसी ने बार्सिलोना के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने इस टीम के लिए साल 2004 से 2021 तक खेले 520 मुकाबलों में 474 गोल किए हैं। वे दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं।