Header banner

ब्रेकिंग : पौड़ी की कप्तान बनते ही श्वेता चौबे ने अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के तीनों अभियुक्तों पर की गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही

admin
pulkit arya Ankit saurabh

पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

एसएसपी के रूप में पौड़ी गढ़वाल की कमान संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अभियुक्तों पर कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेशभर में बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) के तीनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कार्यभार लेते ही अंकिता मर्डर के अभियुक्तों पर किया कड़ा प्रहार

अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) मामले में SIT टीम द्वारा श्रीमान DIG L/O कु0 पी0 रेणुका देवी के नेतृत्व में पार्दर्शिता से विवेचना की जा रही है व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा-निर्देशन में इस हत्याकांड़ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

21.09.2022 को कु0 अंकिता भण्डारी (उम्र-19 वर्ष), पुत्री वीरेन्द्र सिंह भण्डारी, निवासी-ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ तहसील पौड़ी की गुमशुदगी के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला-2, तहसील यमकेश्वर में मु0अ0सं0 01/2022, धारा-365 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग की गम्भीरता को देखते हुये जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के पत्र संख्या 35/20-ए.जे.ए. दिनांक 21.09.2022 के द्वारा विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को दिनांक 22.09.2022 को हस्तान्तरित होकर पुलिस द्वारा सम्बंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पौड़ी गढ़वाल की कमान संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अभियुक्तों गैंग लीडर पुलकित आर्या. गैंग सदस्य सौरभ एवं अंकित द्वारा अपने होटल/रिजोर्ट में व उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य कर अनैतिक व्यापार जैसे अपराधों में संलिप्त होकर अवैध रुप से धन अर्जित कर समाज विरोधी क्रिया कलाप में संलिप्त होकर क्षेत्र में जधन्य अपराध कारित करने की घटना को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया गया।

पौड़ी एसएसपी  द्वारा उक्त प्रकरण/अभियोग में तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तों के विरुद्ध 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वर्तमान में अंकिता मर्डर से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना SIT द्वारा सम्पादित की जा रही है, जो वर्तमान में विवेचनाधीन है।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  • गैग लीडर पुलकित (उम्र-35 वर्ष) आर्य पुत्र श्री विनोद आर्य, निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर, थाना ज्वालापुर हरिद्वार
  • गैग सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता (उम्र-19 वर्ष) पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार, निवासी 42 ए, दयानन्द नगरी, थाना ज्वालापुर हरिद्वार
  • गैग सदस्य सौरभ भाष्कर (उम्र-35 वर्ष) पुत्र श्री शक्ति भाष्कर, निवासी 18 ए, सूरजनगर, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार

पंजीकृत अभियोगः-

  • मु.अ.सं. 33/2022, धारा-2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : अंकिता हत्याकांड के अभियुक्त पुलकित की फैक्ट्री में आग लगने पर आप नेता Jot singh Bisht ने क्यों बोला : अब न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी!

Next Post

Rishikesh : 9 नवंबर को ऋषिकेश नगर निकाय के सौ साल पूरे, शहर को दुल्हन की तरह सजाने को महापौर Anita Mamgain ने दिए निर्देश

निकाय के शताब्दी वर्ष को मनायेंगे धूमधाम से : अनिता ममगाई निकाय के शताब्दी समारोह पर शहर को दुल्हन की तरह सजाने के महापौर ने दिए निर्देश शताब्दी समारोह को भव्य रूप देने के लिए महापौर Anita Mamgain की अध्यक्षता […]
IMG 20221030 WA0026

यह भी पढ़े