- निकाय चुनाव उत्तराखंड : भाजपा-कांग्रेस दावेदारों की पहली लिस्ट जारी होते ही किसी ने बांटी मिठाई तो किसी के चेहरे मुरझाए
देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश में बर्फवारी व बारिश के बावजूद निकाय चुनाव के सियासी पारे के उछाल के बीच बीती देर रात्रि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसी के साथ दोनों ही दलों में पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला, उनके चेहरे मुरझाए हुए देखे जा रहे हैं, वहीं जिन उम्मीदवारों ने टिकट पाने में बाजी मारी, उन्हें शनिवार दिनभर उनके समर्थकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान कई जगह मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।
इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि देहरादून में एक प्रमुख पार्टी के ऐसे ही एक नेताजी मीडिया के समक्ष उखड़े-उखड़े से नजर आए। उनका कहना था कि वे कुछ कार्यकर्ताओं के लिए टिकटों की पैरवी कर रहे हैं, यदि उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है तो वे पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगा देंगे। हालांकि यह अलग बात है कि उक्त नेताजी को उनकी पार्टी कितनी तवज्जो देती है!
प्रथम चरण में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के उपरांत पार्टी ने 39 नगरपालिका अध्यक्षों के पदों पर अपने प्रत्याशी उतारे, जबकि 39 ही नगर पंचायत अध्यक्षों की सीट पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया गया है।
इसके अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रीनगर, हल्द्वानी एवं काशीपुर नगर निगम की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की इन सीटों पर इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।