निकाय चुनाव उत्तराखंड : भाजपा-कांग्रेस दावेदारों की पहली लिस्ट जारी होते ही किसी ने बांटी मिठाई तो किसी के चेहरे मुरझाए

admin
  • निकाय चुनाव उत्तराखंड : भाजपा-कांग्रेस  दावेदारों की पहली लिस्ट जारी होते ही किसी ने बांटी मिठाई तो किसी के चेहरे मुरझाए
देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश में बर्फवारी व बारिश के बावजूद निकाय चुनाव के सियासी पारे के उछाल के बीच बीती देर रात्रि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसी के साथ दोनों ही दलों में पिछले काफी समय से तैयारी कर रहे जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला, उनके चेहरे मुरझाए हुए देखे जा रहे हैं, वहीं जिन उम्मीदवारों ने टिकट पाने में बाजी मारी, उन्हें शनिवार दिनभर उनके समर्थकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जाने का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान कई जगह मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।
इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि देहरादून में एक प्रमुख पार्टी के ऐसे ही एक नेताजी मीडिया के समक्ष उखड़े-उखड़े से नजर आए। उनका कहना था कि वे कुछ कार्यकर्ताओं के लिए टिकटों की पैरवी कर रहे हैं, यदि उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है तो वे पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगा देंगे। हालांकि यह अलग बात है कि उक्त नेताजी को उनकी पार्टी कितनी तवज्जो देती है!
प्रथम चरण में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के उपरांत पार्टी ने 39 नगरपालिका अध्यक्षों  के पदों पर अपने प्रत्याशी उतारे, जबकि 39 ही नगर पंचायत अध्यक्षों की सीट पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया गया है।
FB IMG 1735316775580
FB IMG 1735316780803
FB IMG 1735316786650
FB IMG 1735316795975
इसके अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रीनगर, हल्द्वानी एवं काशीपुर नगर निगम की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की इन सीटों पर इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
FB IMG 1735387668334
FB IMG 1735387666215
FB IMG 1735387659573
FB IMG 1735387657408

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dehradun: एक का टर्मिनेशन पश्चात शेष दो कूड़ा उठान कम्पनियों से लिखित में माफी पश्चात सशर्त अंतिम 15 दिन का अवसर

Dehradun: एक का टर्मिनेशन पश्चात शेष दो कूड़ा उठान कम्पनियों से लिखित में माफी पश्चात सशर्त अंतिम 15 दिन का अवसर वास्तविक कार्य के अनुरूप ही होगा भुगतानः डीएम प्रदर्शन में सुधार नही होने पर, नई फर्मों हेतु टैण्डर कॉल […]
d 1 54

यह भी पढ़े