उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही कहीं खुशी-कहीं गम। असंतुष्टों की ज्वाला को शांत करने की पहली परीक्षा - Mukhyadhara

उत्तराखंड : पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही कहीं खुशी-कहीं गम। असंतुष्टों की ज्वाला को शांत करने की पहली परीक्षा

admin
IMG 20210703 WA0008

मामचन्द शाह/देहरादून

उत्तराखंड भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं को दरकिनार करते हुए पार्टी हाईकमान ने जिस तरह से प्रदेश के अब तक के सबसे युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो दांव खेला है, उससे कई सीनियर विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है, जबकि कई विधायक उनके नेतृत्व में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त बहुमत के साथ सत्ता वापसी की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। नाराज विधायकों तर्क है कि पार्टी ने निर्णय लेने से पूर्व उनको विश्वास में नहीं लिया।

FB IMG 1625381426095

गत दिवस देहरादून में विधान मंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही उत्तराखंड का नया सीएम मनोनीत किया गया और उनके नारे गूंजने लगे, वैसे ही कई वरिष्ठ नेताओं के चेहरे फीके पड़ गए। जिनके नाम बीते दो-तीन दिनों से टॉप ट्रेंड कर रहे थे, वह अचानक पीछे छूट गए और पुष्कर सिंह धामी बाजी मार ले गए। इसके बाद से पूर्व मंत्री व सीनियर लीडर बिशन सिंह चुफाल काफी नाराज बताए जा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फोन वार्ता के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

FB IMG 1625316386997

इसके अलावा दिग्गज नेता सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत भी नाराज बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराज को मनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्वयं उनसे फोन पर बात करनी पड़ी। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से सतपाल महाराज ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

FB IMG 1625316393778

इसके अलावा यशपाल आर्य भी पार्टी के इस निर्णय के बाद नाखुश बताए जा रहे हैं, किंतु वे खुलकर सामने कुछ नहीं बोल रहे हैं।

इसी बीच सीएम बनने के बाद अपने कार्यकाल के प्रथम दिन धामी ने आज सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात वे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और निवर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत के आवास पर गए और उनका आशीर्वाद लेते हुए उनसे मार्गदर्शन लिया। इसके अलावा वे यह प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए, किंतु बड़ा सवाल यह है कि क्या कई बार के विधायक और पूर्व मंत्री रहे लीडर उनके अधीन रहकर आज शाम को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में क्या मंत्री पद स्वीकार करेंगे?

PicsArt 07 04 01.10.48

इसके उलट कई विधायकों में पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जबर्दस्त बहुमत के साथ सत्ता वापसी की बातें कही जा रही है।

विधायक राजकुमार ठुकराल का वीडियो

इसी कड़ी में विधायक राजकुमार ठुकराल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि,- ”पार्टी का जो भी निर्णय है, हम उसके साथ खड़े हैं। मैं उम्र में पुष्कर सिंह धामी से बड़ा हूं।जिंदगी में सबसे अधिक इलेक्शन मैं जीता हूं, किंतु पार्टी हाईकमान का जो निर्णय है, हम उसके साथ खड़े हैं। उसको आत्मसात करते हुए हम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे उनको ताकत देंगे और बचे हुए महीनों में हम धामी जी की टीम में बनकर इतना काम करेंगे कि उत्तराखंड में भाजपा फिर सत्ता में आए। हम लोगों से जो बन पड़ेगा हम उतना सहयोग करेंगे।”

FB IMG 1625384351338

बहरहाल, प्रदेश में नए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज शाम को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह है। उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों की भी शपथ लेने की संभावना है। इसी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की आज शाम को असंतुष्ट दिग्गज नेताओं की ज्वाला को शांत करने की पहली परीक्षा भी है। यदि श्री धामी इस पहली परीक्षा में पास हो गए तो चुनाव पूर्व के इन आगामी करीब छह महीनों की उनकी राह भी आसान हो जाएगी और यदि वे फिलवक्त मान-मनोव्वल में सफल नहीं हुए तो फिर उनकी राह शुरुआत से ही कंटीली होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

FB IMG 1625316407946

अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेते हुए धामी कैबिनेट में शामिल होते हैं!

यह भी पढें : वीडियो : जानिए पहली बार मीडिया कर्मियों से क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी। 2022 की चुनौती को अवसर में बदलने की कही बात

Next Post

बड़ी खबर : सीएम पुष्कर सिंह धामी व उनके मंत्रिमंडल ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ। सभी पुराने मंत्री रिपीट

देहरादून/मुख्यधारा  रविवार को राजभवन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने मंत्रियों  को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ […]
Screenshot 20210704 171752 Facebook

यह भी पढ़े