गुरमीत रामरहीम के बाद यौन उत्पीड़न के मामले में जेल की सजा काट रहा आसाराम को भी मिली 7 दिन की पैरोल
मुख्यधारा डेस्क
मंगलवार 13 अगस्त को दुष्कर्मियों बाबाओं के लिए बहुत ही राहत भरा दिन रहा। पहले सुबह गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पैरोल मिली। जेल से निकलने के बाद राम रहीम यूपी के बागपत में स्थित अपने आश्रम में आराम फरमा रहा है। इसके कुछ घंटे बाद ही एक और मंगलवार दोपहर को आसाराम को भी अदालत ने पैरोल पर रिहा कर दिया। यौन उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उपचार के लिए आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर की है। वह 1 सितंबर, 2013 से जेल में बंद है और अब करीब 11 साल बाद पैरोल पर बाहर आएगा।यह पहली बार है जब आसाराम की पैरोल मंजूर हुई है। वह पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा।
राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल को मंजूर दी।आसाराम बापू को जोधपुर की पोस्को अदालत ने अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गुजरात की एक ट्रायल कोर्ट ने बाबा को 2013 में अपने सूरत आश्रम में एक महिला शिष्या के साथ कई बार बलात्कार करने का दोषी ठहराया था।वहीं इससे पहले मार्च में, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की उस याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने मेडिकल आधार पर सजा निलंबित करने की उनकी याचिका खारिज करने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।
यह भी पढ़ें : हवलदार दीपेंद्र कंडारी को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित