Header banner

Box Office पर 300 के पार पहुंची अवतार 2

admin
avtar

बॉक्स ऑफिस (box office) पर 300 के पार पहुंची अवतार 2

मुख्यधारा डेस्क 

शुक्रवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिहाज से हमेशा से ही खास होता है क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन इस बार शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड या हॉलीवुड की किसी भी नई फिल्म ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में इस शुक्रवार को भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में पिछले दिनों से लगी तीन फिल्में ही लगी हुई हैं। जिसमें जहां हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सबसे ज्यादा कमाई कर रही है, वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई है। इन दोनों के साथ 18 नवंबर को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ 43 दिन के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand Recruitment : उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी : अब इस विभाग में निकली भर्ती, 13 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि, पढें पूरी डिटेल

जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इस साल की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म थी। ‘अवतार 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें बिल्कुल भी निराशा नहीं हुई। यह फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। ‘अवतार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। तीसरे हफ्ते में एंट्री लेने के पहले ही दिन यानी शुक्रवार को ‘अवतार 2’ ने 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

यह भी पढ़े : Ayurveda विश्वविद्यालय के परिसरों में इन चिकित्सकों को मिली संविदा पर नियुक्ति

Next Post

मंत्री गणेश जोशी ने PM Modi की माता के निधन पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजली

मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी (PM Modi) की माता के निधन पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजली देहरादून/मुख्यधारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा […]
gnesh joshi 3

यह भी पढ़े