Header banner

बाबा साहेब के मूल मंत्र “शिक्षित रहो संगठित रहो” आज भी समाज के लिए महत्वपूर्ण : अनिता ममगाईं

admin
a 1 5

बाबा साहेब के मूल मंत्र “शिक्षित रहो संगठित रहो” आज भी समाज के लिए महत्वपूर्ण : अनिता ममगाईं

बाबा साहेब के महानिर्वाण दिवस पर उनको नमन है, ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने समाज के लिए सघर्ष किया-अनिता ममगाईं

ऋषिकेश/मुख्यधारा

तीर्थनगरी में अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नि. महापौर अनिता ममगाईं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 6 दिसंबर को मनाई जाती है पुण्यतिथि से महानिर्वाण दिवस के तौर पर बनाया जाता है बाबा साहेब अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर नगर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर नि. मेयर अनिता ममगाईं ने मौजूद कार्यक्रम में कहा उस समय बाबा साहेब के तीन मूल मन्त्रों में से दो “शिक्षित रहो, संगठित रहो” का सन्देश समाज के लिए आज भी महत्वूर्ण है। आज देश में लोग उसको फोलो कर रहा है। या फोलो करने के लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें :‘Maerey Gaon ki Batt’ : “मैरै गांव की बाट” का देहरादून में शुभारंभ, फिल्म देखने उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ये हमारे महापुरुष हैं जो जिनका सन्देश समाज के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। हमें एक जुट हो कर अपने समाज, सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए काम करना चाहिए। ममगाईं ने कहा, उस समय समाज ने धर्म परिवर्तन नहीं किया। अपने समाज,धर्म को बचाए रखा। मैं ऐसे महापुरुष को नमन करती हूँ।

इस अवसर पर अक्षय खेरवाल, नरेश खैरवाल, बृजेश चंद शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, राजेश गौतम, रोमा सहगल, सुलेखा बाल्मीकि, रमेश अरोड़ा, राकेश भंडारी, मनीष बनवाल, अजय कालरा, अजय मंडल, अमित कुमार, रमेश भट्ट, दीपक मंडल, परीक्षित मेहरा, अक्षय खेरवाल, जॉनी लांबा, मोनू कुमार, मुकेश खेरवाल, महेंद्र, अजय बागड़ी, सन्नी, जितेंद्र कुमार, राकेश खेरवाल, अमित कुमार, सुलेखा किशोर, तीरथ बिरला आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : पत्रकारों की बजाय भाजपा पर हमला करे कांग्रेस : विशाल चौधरी

Next Post

सख्ती : देहरादून के सहसपुर में फूड लाइसेंस की आड़ में दवा बना रही फैक्ट्री पकड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

सख्ती : देहरादून के सहसपुर में फूड लाइसेंस की आड़ में दवा बना रही फैक्ट्री पकड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार CM धामी के निर्देश के बाद राज्य में नकली दवाओं के खिलाफ अभियान तेज 01 साल में 862 प्रतिष्ठानों […]
s 1 3

यह भी पढ़े