Header banner

जब बच्चे ने की पुलिस अंकल के साथ जन्मदिन मनाने की जिद्द। फिर ये किया हरिद्वार पुलिस ने

admin
FB IMG 1587298028230

हरिद्वार। आजकल लॉकडाउन में पुलिस का एक नया रूप ही दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें भी पुलिस से कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसे ही हरिद्वार में एक बालक के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। अब लॉकडाउन के कारण वह अपने बेटे के जन्मदिन पर नहीं आ पाए तो बेटे भी पापा के साथ शर्त रख दी कि मैं तो अपना जन्मदिन पुलिस अंकल के साथ मनाऊंगा। ऐसे में पिता की मुश्किलें किस तरह हरिद्वार पुलिस ने हल की, आपको भी रूबरू करवाते हैं हैं यह:-

हरिद्वार में सन्नी कौशिक के घर के दरवाजे की घंटी बजी। दरवाजा खोला, तो दरवाजे पर पुलिसकर्मियों ने सरप्राइज बोल दिया और उनके हाथ में सन्नी के पांच वर्षीय बच्चे का बर्थडे केक था, जिसे बच्चे ने पुलिसकर्मियों के साथ खुशी से काटा। इस दौरान बच्चे के चेहरे पर जो खुशी झलक रही थी, वह शायद ही वह किसी बड़ी धन-दौलत के बावजूद कहीं दिखाई दे।

हरिद्वार के गंगनहर मकतुलपुरी निवासी सन्नी कौशिक मुंबई में कार्यरत हैं और लॉकडाउन के कारण घर नही आ सके। उनका परिवार रुड़की में ही रहता है सन्नी के पांच वर्षीय बेटे का कल शनिवार को जन्मदिन था। बच्चे ने अपने पिता को घर आने की बात कही तो पिता ने लाॅकडाउन के कारण असमर्थता जताई इसके बाद बच्चे ने पिता के सामने मांग रख दी कि वह पुलिस अंकल के द्वारा लाया गया केक ही काटेगा। बच्चे ने पिता ने यह बात फोन के माध्यम से अपने मित्र पारस मल्होत्रा को बताई। पारस ने चीता पैट्रल में तैनात कांस्टेबल मुकेश जोशी और शिवचरण से सम्पर्क किया तो वे बच्चे के पास केक लेकर पहुंच गए और साथ में कटवाया भी। बच्चे ने खुशी-खुशी केक काटा और बोला थैंक्यू पुलिस अंकल।

Next Post

कोरोना योद्धा बनकर सेवा कर रहे विधायक हरीश धामी। 10 हजार जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे राशन

नवीन बरमोला धारचूला। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में जहां डॉक्टर और पुलिस कोरोना योद्धा की मुख्य भूमिका में हैं, वहीं समाज के विभिन्न लोग भी बढ़-चढ़कर गरीबों व असहायों की मदद कर रहे हैं। ऐसे ही धारचूला के कांग्रेस […]
harish dhami

यह भी पढ़े