सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब

admin
pu 3

सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व में हुई सीसीएस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लिए गए ऐतिहासिक और कठोर निर्णय पर अब कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उठाए गए ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर मुहर लगाते हैं, बल्कि इससे दुश्मनों को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत हर एक आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने का तैयार है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमला: 27 सैलानियों की बेरहमी से की गई हत्या के बाद देश में गुस्सा, अमित शाह घाटी में डटे, पीएम मोदी विदेश दौरा छोड़ सुबह लौटे, बड़े एक्शन की तैयारी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इस निर्णायक फैसले से आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबे चकनाचूर होंगे। इसी तरह अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करने सहित अन्य फैसलों से भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dehradun : डेंगू टेस्ट की दरें निर्धारित, अधिक दरें वसूल करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही: सीएमओ

Dehradun : डेंगू टेस्ट की दरें निर्धारित, अधिक दरें वसूल करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही: सीएमओ पैथोलॉजी लैब और रक्तकोष संचालकों की बैठक में डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने दिये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज […]
de

यह भी पढ़े