सत्यपाल नेगी/ रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद अगस्त्यमुनि ब्लाक की ग्राम लोदला-बरसील में कल रात हुई भारी बारिश के कारण कुई परिवारों की आवासीय मकानों को बड़ा खतरा बन गया है। इन मकानों के आंगन पूरी तरह धंस गये हैं। साथ ही मकानों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, जिससे अब मकानों में रहना किसी खतरे से कम नहीं है।
क्षेत्र के सामाजिककर्ता अरविंद सिह नेगी (गुड्डू भाई) से मिली जानकारी में उन्होंने बताया कि आजकल रोज तेज बारिश हो रही है और कल बीती रात भारी बारिश के चलते लोदला गाँव के बर सील तोक में अनूप लाल, कुंदी लाल, जसपाल लाल, कर्ण सिह, चरण सिह, दीपेंद्र सिह, बालमुकुंद सिह की मकानों को भारी खतरा बन हुआ है। मकानों के आगे आंगन व दीवार धंस चुकी है और मकानों पर दरारें भी आ गई है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। अगर इसी प्रकार बारिश हीती रही तो इन परिवारों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र जमीनी निरीक्षण करें, पीड़ित परिवारों की जिंदगी खतरे से बचाने में मदद करें।