बल्लेबाज शुभमान गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान, ऋषभ पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान

admin
g 1 12

बल्लेबाज शुभमान गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान, ऋषभ पंत होंगे उप कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान

मुख्यधारा डेस्क

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पिछले कई दिनों से टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में होगी, अटकलों का दौर जारी था। आखिरकार बीसीसीआई ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भरोसा जताते हुए टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं।

बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : Tourist Village Saari : ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव

वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। 25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट में 1893 रन बनाए हैं, औसत 35। विदेशी पिच पर सिर्फ 649 रन उनके नाम है। उनका सबसे बड़ा स्कोर 110 (बांग्लादेश, 2022) और अगला बड़ा स्कोर 91 (गाबा, 2021) का रहा है। यह उनके करियर का नया अध्याय है। उन्होंने सीमित ओवरों में खुद को साबित किया है, अब टेस्ट में टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बारी है।

अब भारतीय टीम के पास तीनों फॉर्मैट्स के लिए अलग-अलग कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट के कप्तान शुभमन गिल, टी20I के कप्तान सूर्यकुमार यादव और वनडे मैच के कप्तान रोहित शर्मा हैं। यह पहली बार है जब भारत की राष्ट्रीय टीमों में फॉर्मैट-वाइज कप्तानी लागू की गई है।

यह भी पढ़ें : ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, दोबाटा और खरादी में सड़क मार्ग अवरुद्ध

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (उपकप्तान)
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
साई सुदर्शन
अभिमन्यू ईश्वरन
करुण नायर
नीतीश रेड्डी
रविंद्र जडेजा
ध्रुव जुरेल
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
अर्शदीप सिंह
आकाश दीप
कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें : Dengue: जानिए डेंगू बुखार के गंभीर लक्षण एवं रोकथाम के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा में अफ्रीका डे पर रंगारंग कार्यक्रम

ग्राफिक एरा में अफ्रीका डे पर रंगारंग कार्यक्रम देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा में ‘अफ्रीका डे’ पर छात्र-छात्राओं ने दिखाई अफ्रीकी संस्कृति और एकता की झलक। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में अफ्रीका डे के अवसर पर कार्यक्रम […]
gra

यह भी पढ़े