ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट (Dreams India Charitable Trust) ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी को सम्मानित - Mukhyadhara

ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट (Dreams India Charitable Trust) ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी को सम्मानित

admin
t 1 5

ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट (Dreams India Charitable Trust) ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी को सम्मानित

देहरादून/मुख्यधारा

जैन धर्मशाला में ड्रीम्स इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक वर्ष पूर्ण होने पर अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

t 1 4

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन के अनु सचिव करम राम, विशिष्ट अतिथि निर्वाचन आयोग बालक राम, इंजीनियर सीएल भारती, पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने की। कार्यक्रम का सुभारम्भ पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

यह भी पढें : आक्रोश : 23 जनवरी को सिंगटाली (Singtali) में होगा चक्काजाम! आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की भी बनेगी रणनीति

ट्रस्ट के संस्थापक संजय कुमार अंथवाल ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और समाज में निरन्तर जो लोग शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं उन समाजसेवियों, शिक्षकों को ट्रस्ट ने सम्मानित किया।

इस क्रम में पौधा उपहार में भेंट करने,दुल्हा दुल्हन को शगुन में पौधा देने व मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत जन जन में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाए हुए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को ट्रस्ट ने सम्मानित किया तथा उनके साथ अनिता नैथानी, सुखपाल कोहली, कल्पा कोहली, सोनिया कठेरिया, दीपमाला लखेड़ा, बिमलेश मौर्या, कमलेश वर्मा, निशा बंसल,जगत सिंह, हुकूम सिंह नेगी, पूजा, अवधेश कठेरिया, अक्षिता आदि को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने कहा जब पर्यावरण बचा रहेगा तभी हम भी बचे रहिंगे इसलिए पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सब को लेनी होगी।

यह भी पढें : दिसंबर और जनवरी में पहाड़ों पर बर्फ और बारिश (snow and rain) न होना चिंताजनक !

मुख्य अतिथि करमराम ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की बात कही वही पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जिस तरह हम स्वस्थ्य रखने के लिए अपनी हिफाजत करते हैं। इसी प्रकार जीवम को तंदुरुस्त बनाने के लिए हमें पर्यावरण का संरक्षण करना होगा।

डॉ. सोनी ने अतिथियों व सम्मानित लोगों को एक एक तुलसी का पौधा उपहार में भेंट भी किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट संस्थापक संजय अंथवाल ने किया।

यह भी पढें : उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री के रोड शो (road show) में सड़कों पर उतरा जनसैलाब

Next Post

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग के 44 ग्राम पंचायतों के 92 गांवों व नगरीय इलाकों के 4 वार्ड टीबी मुक्त (TB free) घोषित 

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग के 44 ग्राम पंचायतों के 92 गांवों व नगरीय इलाकों के 4 वार्ड टीबी मुक्त (TB free) घोषित  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सितंबर 2023 में शुरू हुए “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” […]
r 3

यह भी पढ़े