देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) में 10 मई को होगी ज़ायके की जंग। ज़ायके के मैदान में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उतरेंगे छात्र
लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने उतरेंगे छात्र
देहरादून/मुख्यधारा
लज़ीज़ पकवानों के ज़ायके से रिकॉर्ड तोड़ने के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम मैदान में उतरने वाली है। आगामी 10 मई को विश्वविद्यालय के छात्र लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए अपना दमखम दिखाएँगे।
सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म के छात्रों की टीम ने कमर कस ली है। लज़ीज़ पकवानों की दुनिया में रिकॉर्ड बनाने के लिए बुधवार 10 मई को सबके सामने उनका प्रदर्शन होगा और सामने होगा पिछला रिकॉर्ड, जिसमें एक निर्धारित समय में 1000 से ज्यादा डिशेज़ बनायी गयीं थीं।
अब विश्वविद्यालय की टीम को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, जो आसान नहीं, लेकिन, हौसले के आगे हर रिकॉर्ड कमज़ोर होता है। और छात्रों का जज़्बा रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बेताब है।
विश्वविद्यालय परिसर, मांडूवाला में होने वाले कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कई फ़ूड ब्लॉगर्स भी शामिल रहेंगे। वहीं, लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स के अधिकारियों की नज़र टीम के लाइव प्रदर्शन पर रहेगी।
स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म के डीन डॉ. महेश उनियाल ने कहा कि लिम्का बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करना किसी के लिए भी कठिन लक्ष्य होता है, लेकिन, छात्र पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। उम्मीद है वो अपने प्रयास में सफल होंगे और लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करवाएंगे।