मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड द्वारीखाल के ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को विकासखण्ड मुख्यालय में हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया।
सचल वाहन के ग्राम पंचायत तोली, दिउसा के स्थान तूणीखाल पहुंचने पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी दी गयी।
केन्द्र सरकार के रथ द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नन्दा गौरा कन्याधन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
महेंद्र राणा ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गा्रमीणों को दे जिससे ग्रामीण जनता इसका लाभ ले सकें। जानकारी के आभाव में हमारे ग्रामीण भाई-बहिन इन योजनाओं का लाभ नही ले पाते हैं।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारी एवं सभी रेखीय विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक गा्रम सभा की बैठकों में अनिवार्य रूप से योजनाओं की जानकारी दें। रेखीय विभाग चर्चा में उद्यान विभाग से नरेन्द्र रावत, पशुपालन विभाग से विनोद जदली, कृषि विभाग से अन्यया बहुखण्डी, स्वास्थ्य विभाग से तृप्ति कोटनाला, समाज कल्याण से सहा0 समाज कल्याण अधिकारी हरपाल रावत, एवं एन0आर0एल0एम0 में रामरतन तिवाडी ने अपने से सम्बन्धित विभाग की जानकारी दी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बी0डी0 रतूडी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, प्रशासनिक अधिकारी कमलेश बलोदी, कनिष्ठ अभियन्ता विजय सिंह रावत, रोजगार सहायक प्रवीण भण्डारी, प्रधान तोली सीमा देवी, प्रधान दिउसा यशपाल सिंह, ग्राम तोली एवं दिउसा के महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्य, बडी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।