देहरादून। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विशेषकर पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रह सकता है।
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। 31 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बपर्फ भी गिर सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 मार्च को मौसम में बदलाव की संभावना है। इसके बाद कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।