भेल ईएमबी (EMB) शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इन मुद्दों को लेकर की बैठक - Mukhyadhara

भेल ईएमबी (EMB) शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इन मुद्दों को लेकर की बैठक

admin
teacher 1

भेल ईएमबी (EMB) शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने इन मुद्दों को लेकर की बैठक

हरिद्वार/मुख्यधारा

आज समस्त भेल ईएमबी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई, जिसमें वेतन में देरी होना, सातवां वेतन आयोग अभी तक ना मिलना, मेडिकल सुविधाओं में कटौती करना आदि मुख्य मुद्दे रहे।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी ने कहा कि प्रबंधिका अपनी हठधर्मिता से कर्मचारियों के शोषण पर उतारू है। इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हमें किसी भी स्तर तक जाना पड़े उसके लिए हम हर परिस्थिति में हर समय तैयार हैं।

यह भी पढ़े : Sheetlahar Alert : उत्तराखंड के इस जिले में कक्षा 5वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 दिसंबर को अवकाश घोषित

संयोजक बृजेश शर्मा ने कहा ई एम बी कर्मचारियों को समय से वेतन ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रबंधिका से जब इस संबंध में में वार्ता की गई तो उन्हें बताया गया कि भेल के पास फंड नहीं है। अतः वेतन को विद्यालय में उपलब्ध सीडीएफ से उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया तथा इस संबंध में सभी ने हस्ताक्षरित एक लिखित पत्र प्रबंधक को दिया और यह कहा कि किसी भी सूरत में वेतन भेल द्वारा ही पूर्व की भांति दिया जाना चाहिए इसके बारे में प्रबंधिका को आगाह करते हुए बताया कि इसके लिए अति शीघ्र एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर : वर्ष 2023 के लिए इन 32 परीक्षाओं का उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जारी किया कलेण्डर

महामंत्री महेश कुमार ने कहा की प्रबंधिका का एक तरफ आय के स्रोत बढ़ाने की बात करती है तथा दूसरी ओर प्रवेश पर रोक लगाती है यह दोहरापन समझ से परे है अतः नए सत्र 2022 23 के लिए अति शीघ्र प्रवेश प्रारंभ करने चाहिए। बैठक में अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे।
आज की बैठक में राजीव शर्मा, अनिल पांडे, इरा गुप्ता ,संतोष उपदेश ,वंदना आनंदानी, मेवालाल, सुरेंद्र, महेश्वर मणि, प्रेम नारायण शुक्ला, बृजेश चौहान, राकेश कुमार ,उमेश बहुगुणा, योगेश आचार्य ,राजीव सिंह, संदीप गोयल, देवेंद्र भाटी ,राजीव कुमार ,राजेश यादव, बृजेश कुमार, सुनील कुमार ,चित्रानंद, रामकुमार, बबीता सक्सेना, अजय कुमार, इशरत जहां , महेश्वर मणि ,किशन आदि उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: प्रदेश में उद्यान (forest)अधिकारियों के हुए स्थानान्तरण

ब्रेकिंग: प्रदेश में उद्यान (forest)अधिकारियों के हुए स्थानान्तरण देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश में उद्यान अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया गया है। इस सबंध में अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान ने आदेश जारी किया है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2 उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-85643 […]

यह भी पढ़े