केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत रुद्रनाथ सर्किट के गाँवों में बर्ड वॉचिंग व ट्रेकिंग प्रशिक्षण
पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के साथ-साथ आजीविका संवर्धन के विषय में दी विस्तृत जानकारी
गोपेश्वर/मुख्यधारा
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, गोपेश्वर के द्वारा 28 फरवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक श्री रुद्रनाथ सर्किट के अन्तर्गत आने वाले गाँवों ग्वाड, सगर, सिरोली, गंगोल एवं कुजौं मैकोट के ग्रामीणों हेतु नेचर गाइड / बर्ड वॉचिंग एवं ट्रेकिंग प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 52 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। बर्ड वॉचिंग एवं नेचर गाइड के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा क्लासरूम शेसन्स एवं फील्ड विजिट के माध्यम से बर्ड वॉचिंग एवं नेचर गाइड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के साथ-साथ आजीविका संवर्धन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रतिभागियों के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया गया। फील्ड विजिट के दौरान प्रशिक्षणार्थी, मास्टर ट्रेनरों की सहायता से 90 से अधिक पक्षी की प्रजातियों एवं इतने ही पेड-पौधों की प्रजातियों को पहचानने में सफल रहे।
इस दौरान मण्डल क्षेत्र में स्पॉटैड विंग्ड ग्रॉस बीक, गोल्डन बुस रॉबिन, फायर फंटेड सेरिन, हिमालयन ब्ल्यू टेल, कोल टिट, यूरेसियन जे, परपल फिंच, लौंग लेग बजार्ड, यलो रम्प्ड हनीगाइड जैसी कुछ दुर्लभ प्रजाति की पक्षियां देखी गयी साथ ही वर्डिटर फ्लाइकैचर एवं ग्रे हैडेड कैनरी फ्लाइकैचर जैसी रिवर्स माइग्रेटरी बर्ड भी देखी गयी।
यह भी पढ़ें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅर्डिलाॅजी विभाग ने किया अल्टामाॅर्डन डीवीटी प्रोसीजर
प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात तरुण एस०, प्रभागीय वनाधिकारी, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, गोपेश्वर के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान मोहन सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, गोपेश्वर उप वन प्रभाग, जुगल किशोर चौहान, प्रदीप गौड़, वन क्षेत्राधिकारी, गोपेश्वर रेंज एवं गोपेश्वर रेंज के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।