Header banner

ब्रेकिंग: खराब मौसम के चलते भाजपा की 5 लोक सभा स्तरीय रैली स्थगित (rally postponed)

admin
bjp 1

ब्रेकिंग: खराब मौसम के चलते भाजपा की 5 लोक सभा स्तरीय रैली स्थगित (rally postponed)

रुड़की मे होगी पूर्व निर्धारित समय पर होगी र्रैली, घर घर संपर्क पर फोकस करेगी पार्टी

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने राज्य में खराब मौसम की चेतावनी के चलते हरिद्धार को छोड़ शेष सभी लोकसभा स्तर की रैलियों को स्थगित कर दिया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने रैली स्थगन के चलते हासिल अतिरिक्त समय में घर घर संपर्क अभियान को अधिक सफल बनाते हुए सरल एप पर उपस्थिति दर्ज़ कराने के निर्देश दिये हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के हवाले से विस्तृत बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय महा जनसम्पर्क अभियान के तहत 27 से 30 जून के मध्य सभी 5 लोकसभा स्तर पर रैलियों का आयोजन प्रस्तावित था। लेकिन मौसम विभाग की मानसून को लेकर जारी चेतवानी एवं खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर टिहरी,पौडी गढ़वाल, अल्मोड़ा एवं नैनीताल लोकसभा की रैलियों को स्थगित कर दिया गया है । वहीं हरिद्धार लोकसभा के अंतर्गत 28 जून को रुड़की में होने वाली रैली अपने नियत समय शाम 4 बजे ही आयोजित होगी जिसे पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट संबोधित करेंगे साथ ही उन्होने बताया कि स्थगित होने वाली रैलियों के संबंध में शीघ्र ही नयी तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढें : दुखद हादसा: आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, तीन घायल, मातम पसरा

चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट निदेश दिये हैं कि रैली स्थगित होने के बाद घर घर संपर्क अभियान को शेष समय मे पूरी ताकत से पूरा करना है। साथ ही सरल एवं नमो एप पर उसकी अधिक से अधिक उपस्थिती दर्ज़ करानी है ।

Next Post

Tomato prices : टमाटर के दाम पहुंचे आसमान पर, पावभर खरीदने को मजबूर हुए आम लोग, जानिए किस वजह से महंगे हुए और कब मिलेगी राहत

Tomato prices : टमाटर के दाम पहुंचे आसमान पर, पावभर खरीदने को मजबूर हुए आम लोग, जानिए किस वजह से महंगे हुए और कब मिलेगी राहत शंभू नाथ गौतम आज बात करेंगे टमाटर और प्याज की। सब्जियों में यह दो […]
IMG 20230626 WA0088

यह भी पढ़े