मोथरोवाला वार्ड से बीजेपी के मामचन्द वर्मा ने झोंकी पूरी ताकत, जीत को लेकर निश्चिंत

admin
m 1 12

मोथरोवाला वार्ड से बीजेपी के मामचन्द वर्मा ने झोंकी पूरी ताकत, जीत को लेकर निश्चिंत

देहरादून/मुख्यधारा

नगर निगम देहरादून के मोथरोवाला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मामचन्द वर्मा ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्हें सभी वर्गों का खासा समर्थन मिल रहा है, यही कारण है कि वे काफी निश्चिंत नजर आ रहे हैं।

निकाय चुनाव के मतदान के लिए अब मात्र तीन दिनों का समय शेष रह गया है। मोथरोवाला से भाजपा प्रत्याशी मामचन्द वर्मा चुनाव कैंपेंनिंग में अच्छी बढत बनाए हुए हैं। मामचन्द वर्मा बताते हैं कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। यही कारण है कि उन्हें सभी वर्गों का खासा समर्थन मिल रहा है, यह देख विपक्षी दल के प्रत्याशी घबराए हुए हैं। जनता का उन्हें जिस तरह से भरपूर समर्थन मिल रहा है, इसके भरोसे पर वह कह सकते हैं कि वह अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं।

यह भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक ने की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा

बहरहाल, सभी प्रत्याशियों ने चुनाव के अंतिम दिनों में मैराथन दौड़ लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मोथरोवाला का ताज इस बार किस प्रत्याशी के सिर पर सजता है।

Next Post

चंद्रबनी से भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला को मिल रहा भारी जनसमर्थन

चंद्रबनी से भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला को मिल रहा भारी जनसमर्थन चंद्रबनी वार्ड में भूमि स्वामित्व के मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए समिति गठित करेंगे देहरादून/मुख्यधारा देहरादून नगर निगम के वार्ड चंद्रबनी से भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला को […]
c 1 11

यह भी पढ़े