Header banner

द्वारीखाल विकासखंड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

admin
d 1 8

द्वारीखाल विकासखंड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड द्वारीखाल के अंतर्गत डाडामण्डी खेल मैदान में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 का प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने दीप प्रज्जवलित कर क्रीडा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया।
d 1
आज डाडामण्डी पहुंचने पर खेलप्रेमियों जन प्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों ने फूल मालाओं एवं वाद्य यन्त्रों से राणा का स्वागत किया। क्रीडा प्रतियोगिता में अंडर 17 आयु वर्ग बालक बालिकाओं द्वारा कबडडी, खो-खो, वालीवाल एथलेक्टिस में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में केवल 14 साल से 17 साल तक के बालक बालिकाएं ही प्रतिभाग कर सकती हैं।
विकासखण्ड के युवा कल्याण प्रारद विभाग के युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गयी एवं सभी का स्वागत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में 100 मी0 अंडर 17 बालिका वर्ग में सिमरन सिंराई संकुल प्रथम, सोनाली काण्डाखाल संकुल द्वितीय एवं तनीषा किनसूर संकल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी0 अंडर 17 बालिका वर्ग में सिमरन सिंराई संकुल प्रथम, अपर्णाा राजखिल द्वितीय एवं सोनाली काण्डाखाल  संकुल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी0 अंडर 17 बालिका वर्ग में तनीषा प्रथम, , रिया द्वितीय एवं सोनिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी0 अंडर 17 बालिका वर्ग में अदिती प्रथम, , सुहानी द्वितीय एवं राधा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
d 2
अपने सम्बोधन में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता कार्यक्रम सराहनीय है।
 इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बालक/बालिकाओं को अपना हुनर दिखाने के अच्छा मौका मिलेगा। हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार जीत तो होती रहजी है। जो प्रतिभागी इस समय सफल नही हुए है वे अगली प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण रूप से करें। खेल खेलने से हमारा मन मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ रहता है। हमारी लोकप्रिय सरकार खेलों को बढावा दे रही है जिसके तहत नौकरी में भी खेल के कोटे को आरक्षित किया गया है। मैं युवा कल्याण विभाग एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का धन्यवाद करता हूं तथा सभ प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर सहायक खण्ड विकास अधिकारी, प्रमोद कुकरेती, क्षेत्र पंचायत सदस्य थलीसैंण हरेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिराई, सुनीता बिष्ट धीरेन्द्र सिंह राणा, प्रभाकर रावत, दिनेश रावत,सजय रावत, जयवीर सिंह, गजपाल सिंह, पुष्कर सिंह, सतेन्द्र कण्डवाल, केशव तिवारी, ममता कठैत, सुशीला, नीतू सिंह, अमन नैथानी,डबल सिंह नेगी,सोहन सिंह नेगी,जगमोहन देवरानी प्रधान,मुन्नी देवी रिंगवाड़ गांव, डॉo विनोद सिलोड़ी, धर्मेन्द बिष्ट, संजीव जुयाल, मनमोहन बिष्ट, सौरभ डोबरियाल, प्रवीण भण्डारी बड़ी संख्या में ग्रामीण , जनप्रतिनिधि, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदूषण से निपटने पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से

प्रदूषण से निपटने पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से इसरो चेयरमैन व नीति आयोग के सदस्य समेत शीर्ष वैज्ञानिक करेंगे शिरकत देहरादून/मुख्यधारा दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिक कल (नौ नवंबर को) पर्यावरण प्रदूषण कम करने की ज्वलंत चुनौती से निपटने की नई […]
d 1 9

यह भी पढ़े