- अनदेखी : पुलिस लाइन देहरादून के आवासीय कालोनी के पार्क मे उगी झाड़ियां दे रही डेंगू मच्छरों को न्यौता!
- जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही कहीं न पड़ जाए भारी
- झाडिय़ों के कारण पार्क और उसके आस-पास रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिजनों को सता रही डेंगू की चिंता
देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल के एक्शन के बाद शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से गति पकड़ने लगी है। उन्होंने डेंगू से बचाव एवं रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। नगर निगम के पर्यावरण मित्र सफाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं और सड़कों व गलियों के किनारे अनावश्यक उगी घास व झाडिय़ों की सफाई कर रहे हैं, वहीं पुलिस लाइन देहरादून के आवासीय परिसर में स्थित पार्क में इन दिनों बड़ी-बड़ी झाडिय़ां उगी हुई हैं, किंतु उसकी सफाई कराने की जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। इससे डेंगू के खतरे की आशंका बढ़ जाती है।