देहरादून। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उबरने के लिए उत्तराखंड कैबिनेट ने शराब पर कोविड टैक्स लगाने का फैसला लिया है। अब प्रदेश में शराब २० रुपए से लेकर २०० रुपए तक महंगी हो जाएगी। अब देशी शराब पर २० रुपए और विदेशी शराब पर ४७५ रुपए प्रति बोतल के हिसाब से महंगी हो जाएगी। इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों में दो रुपए और डीजल में एक रुपए की वृद्धि की गई है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी शराब पर कोविड टैक्स लगाया गया है, उसी तरह उत्तराखंड में कोविड टैक्स शराब पर लगाया गया है। अब अन्य प्रदेश के दो लोगों को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि जो प्रवासी अपने वाहन से प्रदेश में आना चाहेंगे, वह पास बनाकर आ सकते हैं।