दुःखद: चमोली जनपद में दर्दनाक हादसा (accident), दो की मौत, नौ घायल - Mukhyadhara

दुःखद: चमोली जनपद में दर्दनाक हादसा (accident), दो की मौत, नौ घायल

admin
Screenshot 20220501 173558 Gallery

चमोली। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं (accident) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बात यदि पहाड़ी इलाकों की करें तो यहां हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

ऐसे ही दुखद घटना (accident) आज चमोली जनपद से सामने आई है, जहां एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के निजमुला घाटी में एक मैक्स वाहन पगना की ओर से बिरही जा रहा था। इसी बीच वह अचानक अनियंत्रित हो गया और एक पुल के पास खाई से लुढ़कते हुए(accident) गधेरे के पास जा गिरा। इससे वाहन में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

बताया गया कि 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 9 लोग ज़ख्मी हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

ऊंची खाई से गधेरे में गिरने के कारण वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ये लोग केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चर चलाने के लिए जा रहे थे।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और घायलों को बाहर निकाल कर गोपेश्वर हॉस्पिटल पहुंचाया।

1651407228933

इस दुर्घटना (accident) में संजय नेगी 24 वर्ष ग्राम ईरानी विकेंद्र राम 23 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।

इसके अलावा बालक सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश सिंह, सोहन कुमार, मुकेश कुमार, मनोहर सिंह, राहुल सिंह, मनोज सिंह एवं गोपी नेगी घायल हुए हैं।

 

 

यह भी पढें : सियासत: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (yashpal arya) ने सीएम धामी से पूछा ये तीखा सवाल, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

 

यह भी पढें : दुःखद: चमोली का लाल देश के लिए शहीद (shaheed), गांव में छाया सन्नाटा

 

यह भी पढें : श्रमिक दिवस विशेष: देश के विकास की बुनियाद में मजबूत भूमिका निभाने वाले मजदूरों की संघर्षों से भरी ‘दास्तान’ (labour day)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड को मिली नई स्वास्थ्य महानिदेशक (dg health)

Next Post

पर्यटकों में छाया उल्लास: अब काशी में सुबह-ए-बनारस और खूबसूरत होगी, 'नमो घाट' बनकर तैयार #banaras

शंभू नाथ गौतम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (banaras) में पर्यटकों के लिए ‘नमो घाट’ बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन कर सकते हैं। नमो घाट प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। […]
IMG 20220501 WA0012

यह भी पढ़े