Header banner

कल्जीखाल के गिदरासू में राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा (Bina Rana) ने की पूजा अर्चना

admin
d 1 31

कल्जीखाल के गिदरासू में राम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा (Bina Rana) ने की पूजा अर्चना

देहरादून/मुख्यधारा

अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम गिदरासू में राम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भगवान राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान के प्रतिकों के आगे दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ कर भगवान राम की पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम में महिला कीर्तन मण्डलियों द्वारा राज भजनों की प्रस्तुतियों दी गयी।

d 1 30

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने कहा कि आज का दिन हमारे सनातन धर्मियों के लिए बहुत ही शुभ दिन है आज 22 जनवरी 2024 का दिन बिश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा कि भारत के अयोध्या में लगभग 500 साल बाद राम मन्दिर तैयार होकर उनके रामलला की मूर्ति की स्थापना की गयी।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ों में सूखे जैसे हालात

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो रहें है यह नजारा पूरा विश्व देख रहा है आज देश एवं विदेशों में भी राम लला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की धूम है। आज अयोध्या ही नही पूरे देश में नये युग का आगाज हुआ है। मैं भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम राम से सबकी खुशहाली मंगलमय आरोग्य जीवन की कामना करती हूॅ। भगवान राम सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें तथा हमें अपने देवी देवताओं का नित स्मरण करना चाहिए, जिससे हम सब पर उनकी कृपा बनी रहें।

कार्यक्रम में बढ चढकर लोगों ने प्रतिभाग किया तथा भाण्डारे का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढें : एसजीआरआर की पूर्व छात्रा सृष्टि (Srishti) को एसजीआरआर विश्वविद्यालय करेगा सम्मानित

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष व जेष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिमा देवी, प्रधान शिवानी देवी, अध्यक्ष रामलीला कमेटी संजय पटवाल, नरोत्तम सिह नेगी, वीरेन्द्र सिह बिष्ट, जगमोहन सिह नेगी, भारत भूषण नेगी, भाष्कर बहुगुणा, स्वतंत्र सिह, भूपेन्द्र सिह, नरेन्द्र सिह, राजेन्द्र नेगी, दिगम्बर सिह, मदन नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल आदि संख्या में महिला मंगल दलों के सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित रहें।

Next Post

एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्रा सृष्टि (Srishti) को किया सम्मानित

एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्रा सृष्टि (Srishti) को किया सम्मानित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सम्मान स्वरूप 51,000 रुपये का चेक भेंट किया राष्ट्रीय युवा महोत्सव एकल लोकनृृत्य में उतराखण्ड की बेटी को मिला है पहला […]
IMG 20240123 WA0056

यह भी पढ़े