प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने ग्राम जौरासी तल्ली में माँ भगवती बाल कुवांरी देवी मन्दिर महानुष्ठान यज्ञ में किया कथा श्रवण - Mukhyadhara

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने ग्राम जौरासी तल्ली में माँ भगवती बाल कुवांरी देवी मन्दिर महानुष्ठान यज्ञ में किया कथा श्रवण

admin
d

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने ग्राम जौरासी तल्ली में माँ भगवती बाल कुवांरी देवी मन्दिर महानुष्ठान यज्ञ में किया कथा श्रवण

द्वारीखाल/मुख्यधारा

आज विकास खण्ड प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जौरसी तल्ली विकास खण्ड दुग्गड़ा में माँ भगवती बाल कुवाँरी देवी मन्दिर में तीन दिवसीय महाअनुष्ठान यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया आज जौराली तल्ली पहुंचने पर बाल कुवाँरी देवी मन्दिर समिति के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद कुकरेती एवं ग्रामवासियों ने प्रमुख द्वारीखाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रमुख द्वारीखाल ने वेदव्यास अनिल कुकरेती एवं वेद पाठियों को शॉल ओढाकर दक्षिणा देकर उनका अशीर्वाद प्राप्त किया।

d 1

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम : सुरक्षा बल ही नहीं, अधिकारी भी यात्रियों की जीवन रक्षा के लिए निभा रहे हैं अहम भूमिका

प्रमुख राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम भौतिक वादी हो गए है। हमें अपनी पुरानी परम्पराओं को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिये। हमारा उत्तराखण्ड देवी देवताओं की धरती है हमें मनोयोग से कथा का श्रवण करना चाहिए। मैं मन्दिर समिति के अध्यक्ष चण्डी प्रसाद कुकरेती एवं समिति का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस अवसर पर आमंत्रित किया है।

d 2

यह भी पढ़ें : रेडियो 90 ऋषिकेश ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी का सम्मान

इस अवसर पर शिव प्रसाद कण्डवाल प्रकाश चन्द्र कण्डवाल क्षे0प0स0 जौरासी, सीमा देवी प्रधान ग्राम सभा जौरासी, श्रीविलास कुकरेती पूर्व प्रधान जौरासी, सुरेन्द्र प्रसाद कुकरेती, मोहन लाल कुकरेती, वासुदेव भट्ट, पुष्पा देवी उप पूर्व प्रधान, मनोरमा देवी उप प्रधान जौरासी, जय प्रकाश कुकरेती, अशोक कुमार, सचिव मन्दिर समिति ओम प्रकाश डबराल, सदस्य मन्दिर समिति जगदीश चन्द्र, सदस्य मन्दिर समिति
रजनी देवी सदस्य मन्दिर समिति बीना देवी सदस्य मन्दिर समिति एवं बडी संख्या में कथा श्रोत उपस्थित रहे।

d 3

यह भी पढ़ें : दु:खद: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक की मौत, 8 घायल

Next Post

लोकसभा चुनाव सातवां चरण खत्म, 5 बजे तक 58.34 हुई वोटिंग, अब 4 जून को खुलेगा किस्मत का पिटारा, नतीजों का इंतजार

लोकसभा चुनाव सातवां चरण खत्म, 5 बजे तक 58.34 हुई वोटिंग, अब 4 जून को खुलेगा किस्मत का पिटारा, नतीजों का इंतजार शंभू नाथ गौतम एक जून को लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया। शनिवार को लोकसभा चुनाव के […]
s

यह भी पढ़े