उच्च शिक्षण संस्थानों में शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं का दिया ईवीएम से मतदान का प्रशिक्षण - Mukhyadhara

उच्च शिक्षण संस्थानों में शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं का दिया ईवीएम से मतदान का प्रशिक्षण

admin
c 1 19

उच्च शिक्षण संस्थानों में शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं का दिया ईवीएम से मतदान का प्रशिक्षण

चमोली / मुख्यधारा

स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली में मतदाता जागरुकता व ईवीएम प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान वोटर हेल्पलाइन एप से नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया।

c 1 18

जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के निर्देश पर जनपद के उच्च शिक्षण संस्थाओं में युवा मतदाता के पंजीकरण हेतु 16 मार्च तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर, राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय देवाल, राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी व कुलसारी में प्रथम बार के मतदाताओं का वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण किया गया। साथ ही ईवीएम मशीन से मतदान का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढें : सीएम धामी करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

वही दूसरी ओर चमोली जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदेय स्थलों पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों आयोजित की गई।  गोपेश्वर नगर के पाडुली वार्ड में महिला चौपाल का आयोजन कियाग गया। जबकि दिव्यांग रथ के माध्यम से कार्मिकों ने चेपड़ों, नंदकेसरी, पुर्णा, देवाल, बामणबेरा, ल्वांणी, मुंदोली, लोहजंग और वांण में मतदाताओं का सक्षम एप की जानकारी दी।

इस मौके पर नोडल अधिकारी स्वीप अभिनव शाह, स्वीप समन्वय कुलदीप गैरोला, सह समन्वयक डा. दर्शन नेगी, डा. मनीष मिश्रा, डा. राजेश मैसी, डा. निधी, संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।

यह भी पढें : हिमांशु खुराना ने किया कार्मिकों का प्रथम रेन्डामाइजेशन

Next Post

सीएम धामी बाजपुर (उधमसिंह नगर) में आयोजित रोड शो में हुए शामिल

सीएम धामी बाजपुर (उधमसिंह नगर) में आयोजित रोड शो में हुए शामिल बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह का जताया आभार। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रदान किये चेक, किया सम्मानित। मुख्यमंत्री ने 16.34 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया […]
p 1 32

यह भी पढ़े