सड़क किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाएं : भदौरिया - Mukhyadhara

सड़क किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाएं : भदौरिया

admin
WhatsApp Image 2021 07 28 at 5.15.36 PM

अल्मोड़ा/मुख्यधारा 

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सड़क के किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से ये वाहन सड़कों के किनारे खड़े हैं, ऐसे वाहनों पर स्टीकर लगाकर एक सप्ताह के भीतर हटा दें। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को सड़कों में लगी अवैध होर्डिग्स को भी तत्काल हटाते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें हटाने के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2021 07 28 at 5.15.34 PM

जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त गैस गोदाम मोटर मार्ग के सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए उसे जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। यह मार्ग जल्द से जल्द ठीक करें। उन्होंने नगर में तीव्र गति से दुपाहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आये दिन दुपहिया वाहन बेहद तीव्र गति से चलने पर दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए सड़कों के किनारे बहने वाले नालो के समीप चेतावनी बोर्ड अवश्य लगाये जाय।

WhatsApp Image 2021 07 28 at 5.15.35 PM

इस बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें शहर से विकास भवन व नवीन कलेक्ट्रेट हेतु शटल सेवा के लिए प्रस्ताव और रानीखेत में ई-रिक्शा संचालन की सम्भावना तलाशने पर विचार विमर्श हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में समिति के सदस्य आनन्द सिंह बगड़वाल, गिरीश मल्होत्रा, रीता दुर्गापाल आदि ने कई सुझाव रखे।

इस अवसर पर आरटीओ शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन डा0 गुरदेव सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मातबर सिंह रावत, एआरटीओ के0 सी0 पलड़िया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा लोक निर्माण विभाग व एनएच के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढे : सड़क किनारे खड़े निष्प्रोज्य वाहनों को एक सप्ताह के भीतर हटाएं : भदौरिया

यह भी पढे : ब्रेकिंग : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। स्कूलों के लिए 1 अगस्त से ये फैसला

यह भी पढे : बड़ी खबर : रियायतों के साथ उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ा

Next Post

अवैध तरीके से पेट्रोल व डीजल बेचने पर दो ईधन टैंकर पकड़े

चमोली/मुख्यधारा जोशीमठ तहसील के तपोवन और हेलंग में अवैध तरीके पेट्रोल व डीजल बेचने पर शक्ति फिलिंग स्टेशन सतपुली के दो ईधन टैंकर पकडे गए। बिना लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थो का विक्रय करने पर फर्म के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम […]
ph 1 2

यह भी पढ़े