video पहाड़ों की हकीकत: यहां घास काटने के दौरान महिला खाई में गिरी, पुलिस (police) के जवानों ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान - Mukhyadhara

video पहाड़ों की हकीकत: यहां घास काटने के दौरान महिला खाई में गिरी, पुलिस (police) के जवानों ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान

admin
1653127233837

उत्तरकाशी।  जनपद उत्तरकाशी में अपने पालतू जानवरों के लिए घास काटने जंगल में गई एक महिला के खाई में गिर जाने से वहां आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और देवदूत बनकर महिला की सकुशल जान बचाने में कामयाब रहे। जनपद में इन जांबाज पुलिस (police) कर्मियों की खूब वाहवाही की जा रही है।

पुलिस(police) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पूर्वाहन धरासू बैंड, उत्तरकाशी के पास घास काटने के दौरान एच महिला के पहाड़ी से नदी के तट पर गिरने की सूचनामिली। जिस पर पास में ड्यूटी कर रहे Insp. राजेन्द्र नाथ, Ct. राजेश व चालक शिवमंगल मौके पर पहुंचे। महिला को नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ देख उन्होंने बिन मौका गवाएं अपने दोनों कांस्टेबल को रस्सी लेकर नीचे खाई में उतार दिए और राजेंद्र ऊपरी छोर पर रस्सी पकड़कर खड़े हो गए।

जिसके बाद(police) कांस्टेबल शिवमंगल सिंह द्वारा महिला को अपनी पीठ पर लादकर रस्सी के सहारे आगे चला गया व कांस्टेबल राजेश द्वारा उनके पीछे चल चढ़ाई में पीछे से सहारा दिया। खड़ी चढ़ाई पर कड़ी मेहनत के बाद महिला को पीठ पर लादकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस के(police) जांबाज़ इंस्पेक्टर व सिपाहियों की सक्रियता से आज एक ग्रामीण महिला की जान बचाने में सफलता मिली बताया गया कि सड़क पर पहुंचने के बाद उक्त घायल रेस्क्यू टीम के लोगों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Next Post

एक नजर: "भंवर एक प्रेम कहानी" (bhanwar ek prem kahani) में पिरोये गए हैं हृदय के भाव। सभी को आ रही खूब पसंद

पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी का उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” (bhanwar ek prem kahani) का विमोचन देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा […]
1653131098823

यह भी पढ़े