मस्टखाल में ग्रामीणों की पेयजल मांग पर प्रमुख महेंद्र राणा ने मौके से ही लगाया जल संस्थान को फोन। बीस दिनों के भीतर हो जाएगा समाधान

admin
IMG 20210607 WA0008

द्वारीखाल/मुख्यधारा

ब्लॉक के मस्टखाल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रमुख महेंद्र राणा की अपने क्षेत्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता उस समय देखने को मिली, जब ग्रामीणों ने उनसे पेयजल आपूर्ति कराने के साथ ही टैंक निर्माण की मांग कर दी। इस पर प्रमुख ने तत्काल जल संस्थान के अभियंता को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। जिस पर वहां से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने प्रमुख का आभार जताया है।

IMG 20210607 WA0009

मस्टखाल बाजार में ग्रामीणों ने द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा को भैरवगढ़ी पम्पिंग पेयजल योजना से संबंधित एवं पेयजल टैंक निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मस्टखाल में पेयजल व्यवस्था आपूर्ति एवं पेयजल निर्माण के लिए प्रमुख से मांग की।

इस पर महेन्द्र सिंह राणा ने मौके पर ही सहायक अभियंता जल संस्थान श्री नवानी से दूरभाष पर ग्रामीणों के समक्ष पेयजल आपूर्ति हेतु दो इंच पेयजल पाइप लाइन एवं हौज निर्माण के लिए कहा गया। जिसमें सहायक अभियन्ता जल संस्थान द्वारा प्रमुख को आश्वासन दिया गया कि 20 दिनों के भीतर दो इंच लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख ने सुझाव दिया कि आप पेयजल समस्या निराकरण के लिए एक समिति का गठन करें।

IMG 20210607 WA0026

इस अवसर पर प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा मस्टखाल के निवासियों को सेनेटाइजर एवं मास्क भी वितरण किए गए।

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत सीला डांडा, सर्वेश कोठारी, प्रधान ग्राम पंचायत मस्ट शान्ति देवी, पूर्व प्रधान पाली वंशी लाल, सोहन लाल जुगरान, सुबेदार मोहन सिंह बिष्ट, सुभाष जुगरान, संदीप, जतेन्द्र नेगी, सुषमा बलूनी, निशा बिष्ट सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

कर्नल के नेतृत्व पर जताया दर्जनों युवाओं ने भरोसा। आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

देहरादून/मुख्यधारा कहते हैं यदि किसी भी समूह को अच्छा टीम लीडर मिल जाए तो उसकी तरक्की की संभावनाएं कई गुना स्वत: ही बढ़ जाती हैं। ऐसे ही दर्जनों युवाओं ने आज देहरादून में कुशल टीम लीडर व आम आदमी पार्टी […]
IMG 20210607 WA0041

यह भी पढ़े