चीन ने कहा- आतंकवाद के मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ नहीं, शहबाज शरीफ को झटका, नेपाल ने भारत का किया समर्थन
मुख्यधारा डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान को अपने दोस्त तुर्की और चीन पर भरोसा था कि वह भारत के साथ लड़ाई में साथ देंगे । लेकिन चीन ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से अलग कर लिया है। चीन के इस कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से शहबाज शरीफ को बहुत बड़ा झटका लगा है । हालांकि तुर्की पाकिस्तान के समर्थन में तो है लेकिन वह भी कूटनीति के हिसाब से बहुत संभल-संभल कर बयान दे रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की। चीन ने दोनों देशों से शांति एवं स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने तथा ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आह्वान किया है, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है। लिन जियान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने की चीन की तत्परता व्यक्त की।
उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों की चीन की निंदा को दोहराया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि पाकिस्तान भारत के हमलों का जवाब देगा, उन्होंने कहा, हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है।
भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।
लिन जियान ने कहा, हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के हित में कार्य करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने की अपील करते हैं।
वहीं नेपाल ने गुरुवार शाम को भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सभी के साथ हैं” और नेपाल ने भारत का समर्थन किया। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सभी के साथ हैं। अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, नेपाल किसी भी विरोधी ताकत को अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपनी धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।
यह भी पढ़ें : Dehradun: में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू
ऑपरेशन सिंदूर पर आगे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विज्ञप्ति में कहा गया कि नेपाल सरकार 22 अप्रैल 2025 को भारत के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बहुत चिंतित है, जिसमें एक नेपाली नागरिक ने भी अपनी कीमती जान गंवा दी। इस दुखद अवधि के दौरान, नेपाल और भारत एकजुटता के साथ खड़े रहे, साझा दुख और पीड़ा में एकजुट रहे।