- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की हल्द्वानी में शुरू हुई क्लोजिंग सेरेमनी, मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आज समापन होने जा रहा है। यह समापन समारोह शाम हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हो गया है। 17 दिनों तक चले 38वें नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी बहुत ही भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेडियम में मौजूद हैं।
हल्द्वानी पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्रियों ने स्वागत किया। इस मौके पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा भी आए हुए हैं। नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संकल्प से शिखर तक की थीम पर आधारित 38वें राष्ट्रीय खेलों की विदाई बेला के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से, मेघालय के मुख्यमंत्री कानराड कोंगकल संगमा, भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही राज्य के प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
स्टेडियम में शानदार लाइटिंग की गई है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके बाद अगले 39वें नेशमल गेम्स मेघालय में आयोजित होंगे। जिसके लिए आज गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के सीएम कोनराड संगमा को नेशनल गेम्स का ध्वज सौंपेंगे।
समापन समारोह में सिर्फ खेलों को भव्य विदाई देने के साथ देवभूमि की संस्कृति के भी दर्शन कराए जाएंगे। गृहमंत्री के दौरे से पहले सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं कि राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया और समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य मिल रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी सभी प्रतियोगिताएं प्रदेश के अंदर ही कराकर उत्तराखंड ने अपनी क्षमताओं को साबित कर दिया। मेजबानी मिलने से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, प्रेरणा और पदक भी मिले। राष्ट्रीय खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन स्थलों पर पहुंच मुख्यमंत्री ने लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया।
गुरुवार को स्टेडियम में निशानेबाजों के बीच पहुंच लेजर गन से निशाना भी साधा। इससे पूर्व कभी साइकिल चला तो कभी कुश्ती प्रतियोगिताओं में पहुंच संदेश दिया कि खेल आयोजन सरकार की प्राथमिकता है।
राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान बनाया है। अंतिम दिन एक स्वर्ण और दो रजत पदक मिलने से राज्य ने पदकों का शतक लगाया। इसमें 24 स्वर्ण, 35 रजत और 42 कांस्य पदक शामिल है।