उत्तराखंड : नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे अमित शाह (Amit Shah), सीएम योगी-धामी भी मौजूद, भाजपा नेताओं के साथ गृहमंत्री बैठक भी करेंगे - Mukhyadhara

उत्तराखंड : नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे अमित शाह (Amit Shah), सीएम योगी-धामी भी मौजूद, भाजपा नेताओं के साथ गृहमंत्री बैठक भी करेंगे

admin
a 1 3

उत्तराखंड : नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे अमित शाह (Amit Shah), सीएम योगी-धामी भी मौजूद, भाजपा नेताओं के साथ गृहमंत्री बैठक भी करेंगे

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड भाजपा खेमे में जबरदस्त हलचल है। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। हालांकि अमित शाह टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।

a 2

‌अमित शाह जनपद टिहरी के नरेन्द्र नगर में एक निजी होटल में आयोजित ‘24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नरेंद्र नगर पहुंचने पर सीएम योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। वहीं इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ होटल वेस्टिन पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगांई, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढें : जंगल (Forest) में राजा मर रहे अज्ञात मौत, हाथी-गुलदार का भी पता नहीं

वहीं दूसरी और मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को राजधानी देहरादून पहुंचे। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के पहले दिन शुक्रवार को देहरादून के जीटीसी हेलीपैड पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी का भव्य स्वागत किया। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने के बाद वह सीधे सेफ हाउस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद योगी आदित्यनाथ सेफ हाउस पहुंचे। देर शाम योगी आदित्यनाथ से मिलने नेताओं का जमावड़ा लगा। इसमें गणेश जोशी, सतपाल महाराज, सुनील उनियाल गामा, बीजेपी संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।

इसके बाद सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी का परिवार भी मौजूद रहा। मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी, शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के उपरांत रुद्रप्रयाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रविवार प्रातः भगवान ब्रदीविशाल के दर्शनार्थ चमोली जनपद पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचेंगे, जहां से वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह के अलावा चार प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे।

a 3

इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद हैं।

यह भी पढें : Health: 13 साल की किशोरी की छाती से निकाला ढाई किलो का ट्यूमर (tumor), जोखिम उठाकर एम्स के चिकित्सकों ने बचाई जान

वहीं इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन जुड़ेंगे। बैठक के बाद अमित शाह का आज पूरा दिन राजधानी देहरादून में व्यस्त कार्यक्रम है। टिहरी से आज दोपहर करीब 4 बजे वापस आकर अमित शाह देहरादून के एफआरआई में आयोजित ‘49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस’ का उद्घाटन करेंगे।

भाजपा नेताओं के साथ देहरादून प्रदेश कार्यालय में अमित शाह करेंगे बैठक

शाम करीब 5 बजे देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘सोशल मीडिया मीट’ को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर तमाम भाजपा के दिग्गज नेताओं धड़कनें बढ़ी हुई हैं।

a 4

भाजपा के लिए भी अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह पार्टी संगठन और सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। यहां वह तकरीबन 3 घंटे रहेंगे । इस दौरान अमित शाह सरकार और संगठन के साथ तीन बड़ी बैठक भी करेंगे।

यह भी पढें : Kaljikhal block: शरदकालीन/शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (बेसिक) उत्कृष्ट राइका कांसखेत में प्रमुख बीना राणा ने किया आगाज

कार्यक्रम के तहत अमित शाह प्रदेश पदाधिकारी के साथ पहली बैठक करेंगे, उसके बाद प्रदेश के मोर्चा के अध्यक्षों के साथ दूसरी बैठक होगी और बाद में कोर ग्रुप के सदस्यों और सरकार के मंत्रियों के साथ भी अमित शाह बैठक करेंगे।

इन सभी बैठकों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अमित शाह के इस दौरे को लेकर दायित्व और कैबिनेट की चर्चाओं को लेकर भी फिर से सुबुगाहट शुरू हो गई है माना जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की जा सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि नवरात्रों में कैबिनेट में कुछ फेरबदल या विस्तार हो सकता है।

यह भी पढें : विद्यार्थियों को पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी (Tourism and Hospitality) के क्षेत्र में प्रशिक्षण को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य एम.ओ.यू.

Next Post

वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे

वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे टिहरी/मुख्यधारा जौनपुर के नैनबाग ललूट पट्टी बिष्टोंसी जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय […]
t 1

यह भी पढ़े