वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे - Mukhyadhara

वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे

admin
t 1

वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे

टिहरी/मुख्यधारा

जौनपुर के नैनबाग ललूट पट्टी बिष्टोंसी जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़कसारी परिसर में अपने टीम के साथ बोटलब्रास के पौधा का रोपण किया।

t 2

वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा इस विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव संपन्न कराने के लिए मुझे पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है मैं जहां भी जाता हूं चाहे चुनाव हो या कोई अन्य कार्य वहां लगाने व उपहार में देने के लिए स्वयं अपने खर्चे से पौधों को ले जाता हूं यहां भी मेने वही किया जो में हर चुनाव में करते आ रहा हूं मेरा चुनावी ड्यूटी का सफर 1999 से सुरु हुआ और द्वितीय, प्रथम अब पीठासीन अधिकारी के दायित्यों का निर्वाहन करता हूं।

यह भी पढें : जंगल (Forest) में राजा मर रहे अज्ञात मौत, हाथी-गुलदार का भी पता नहीं

निर्वाचन अधिकारी ने जो बूथ मुझे दिया वहां पर पौधों का रोपण मेने किया यहां भी मैंने अपने मतदान पार्टी के साथ पौधों का रोपण किया और स्कूल के प्रधानाध्यापिका स्वाति मेंदोलिया को एक पौधा उपहार में भेंट किया। स्वाति मेंदोलिया ने कहा अपने जीवन में मेने पहली बार किसी पीठासीन अधिकारी को देखा होगा जो अपने साथ पौधे लाकर अपने मतदान बूथ पर लगता हैं।

t 3

डॉ सोनी ने हमारे विद्यालय परिसर में अपने मतदान पार्टी के साथ जिन पौधा का रोपण किया उनकी जीवित रखनी की पूर्ण जिम्मेदारी में लेती हूं और वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ सोनी को बधाई देती हूं उन्होंने हमारे विद्यालय में पौधारोपण किया।

यह भी पढें : Health: 13 साल की किशोरी की छाती से निकाला ढाई किलो का ट्यूमर (tumor), जोखिम उठाकर एम्स के चिकित्सकों ने बचाई जान

पौधारोपण में अजय भंडारी प्रथम मतदान अधिकारी,अतुलमणि त्रिपाठी द्वितीय मतदान अधिकारी, आशीष भंडारी तृतीय मतदान अधिकारी, अंकुर पुलिस कर्मी, विनोद लाल होमगार्ड, विपिन रावत, महिपाल सिंह, झबर सिंह, राजीव असवाल आदि थे।

Next Post

जैविक खेती (organic farming) की नहीं मिल पा रही है किसानों को जानकारी

जैविक खेती (organic farming) की नहीं मिल पा रही है किसानों को जानकारी डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला समृद्ध समाज का हर पैमाना अपनाने की होड़ है उसके भीतर खेती-किसानी में प्रतिमान बनाने वाले पंजाब ने कई उड़ते पंजाब बना दिये।किसानों […]
p 1 11

यह भी पढ़े