गुड न्यूज : महाराज ने पौड़ी क्षेत्रवासियों को दी 119 लाख की सड़कों की बड़ी सौगात - Mukhyadhara

गुड न्यूज : महाराज ने पौड़ी क्षेत्रवासियों को दी 119 लाख की सड़कों की बड़ी सौगात

admin
Picsart 21 12 27 17 41 26 552
  • लोनिवि मंत्री ने की 119.76 लाख की सड़कों का शिलान्यास
  • सतपाल महाराज ने बरसुण्ड देवता से की उत्तराखंड के चौमुंखी विकास की प्रार्थना

पोखड़ा (पौडी)/मुख्यधारा

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की 1 करोड़ 19 लाख 76 हजार की सड़कों का शिलान्यास किया।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पोखडा के अंतर्गत 4 किलोमीटर लम्बे कुण्जखाल-बरसुण्ड देवता मोटर मार्ग लागत 109.76 लाख और 10 लाख की धनराशि से बनने वाले बडोलगांव से कोलाखाल-जजेडी मोटर मार्ग मोटर मार्ग का शिलान्यास का शिलान्यास किया।

Picsart 21 12 27 17 39 25 759

शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मैं बोलते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने बरसुण्ड देवता से प्रार्थना करते हुए कहा कि उत्तराखंड का चौमुंखी विकास हो इसी उद्देश्य को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि आज बड़ी प्रसन्नता का दिन है कि बड़े लंबे लंबे संघर्ष के बाद इस मोटर मार्ग का शिलान्यास करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है।

Picsart 21 12 27 17 41 10 230

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से विकास के लिए जूझता रहा है।पहले यह विधानसभा क्षेत्र पौडी का अंतिम छोर हुआ करता था, इसलिए यहां किसी का ध्यान नहीं गया।

महाराज ने कहा कि कोलागाड के बहुत से मेधावी लोग दिल्ली में ऊंचे पदों पर हैं। पहले किसी को भी इस क्षेत्र की अधिक जानकारी नहीं थी। जब अमृता रावत मंत्री बनी तो हमें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, क्षेत्र के पिछड़ेपन का पता चला। तभी से क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हम लगातार प्रयासरत रहे हैं।

महाराज ने कहा कि वह बहुत छोटे थे जब वह एक बार अपनी नानी के यहां नैलगांव आए। उन्हें पता चला कि गांव में सड़क आ रही है लेकिन उस समय बहुत से लोगों ने सड़क का विरोध किया था। लोगों को भय था कि यदि उनके पुंगडे (खेत) चले जाएंगे तो वह खाएंगे क्या?

लेकिन जैसे जैसे लोगों को सड़क के महत्व का पता चला उन्होने सड़क के लिए आवाज उठानी शुरू की। फिर वन विभाग की वजह से सड़क का निर्माण अधर में लटका रहा। लेकिन आज प्रसन्नता है कि इस सड़क का शिलान्यास मेरे द्वारा किया जाता है।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष महिपालसिंह नेगी, महामंत्री प्रभुशरण बुडाकोटी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुयश रावत, बलवंत सिंहन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश जखमोला, राजपाल रावत, हरेन्द्र सिंह, प्रधान सुदर्शन बडोला, बीना देवी, किरन देवी, ताजवीर सिंह, कामिनी, मुकेश कुमार, विक्रमसिंह रावत, विनोद नेगी, रवि, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोबन सिंह, सलाहकार पर्यटन सलाहकार समिति के सदस्य शैलेन्द्र, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजपाल, भगतसिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनील भदोला पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी सहित महिला मंगल दल के कार्यकत्री एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े : Big breaking: उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू

 

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग : PWD में अभियंताओं के बंपर तबादले। देखें पूरी सूची

 

यह भी पढ़े: दुःखद: यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

 

यह भी पढ़े: सियासत: आखिर प्रदेश सरकार नहीं कर पायी कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की अनदेखी। देखें डिनर टेबल पर सीएम धामी व हरक सिंह के ठहाके

 

बड़ी खबर:बड़ी खबर: जब अचानक सीएम आवास पहुंचे हरक सिंह रावत। सीएम से हो रही मुलाकात

 

Next Post

Breaking: 10वीं व 12वीं के छात्र -छात्राओं को टेबलेट के लिए मिलेंगे 12 हजार। पढें आदेश

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को टेबलेट के लिए 12,000 दिए जाएंगे। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस योजना में 159015 छात्र छात्राओं को 12 हजार रुपए […]
images 48

यह भी पढ़े