ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने की शिरकत - Mukhyadhara

ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने की शिरकत

admin
p 1 9

ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने की शिरकत

द्वारीखाल/मुख्यधारा

अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के मध्य प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जसपुर में आयोजित ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। जसपुर पहुँचने पर ग्राम वासियों प्रवासियों ने प्रमुख का ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

p 2 6

प्रमुख द्वारीखाल की अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में हमेशा रुचि रहती है, जहाँ से भी उन्हें कार्यक्रम का आमन्त्रण मिलता है, ऐसे कार्यक्रमों में वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं। आजकल गांव में देश प्रदेश के लोग इस मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। जिससे गाँव की रौनक देखते ही बननी है।

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

कार्यक्रम में ग्रामवासियों नेे प्रमुख के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिन्हें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रमुख ने कहा कि ग्राम वासियों एवं प्रवासियों द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है। इससे हमारे बीच में भाईचारा आपसी सौहार्द बढ़ता है। मैं सभी ग्रामवासियों एवं प्रवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप इन कार्यक्रमों को गांव में जारी रखें।

यह भी पढें : red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

आज के अध्यक्ष सोहन लाल जखमोला, संचालक विवेकानन्द बहुगुणा, ग्राम प्रधान रूपचन्द जखमोला, क्षे0पं0 सदस्य प्रदीप कुकरेती, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व सैनिक संजीव जुयाल, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र बिष्ट, जसपुर विकास समिति के सदस्य हेमचन्द कुकरेती, चन्द्रमोहन जखमोला, मोहनलाल जखमोला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारीखाल सुखपाल नेगी, वन सरपंच सरवीन, उप प्रधान प्यारे लाल, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र, भ्रातृशक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : Vijayvani Season 2: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हुआ “विजयवाणी सीजन 2” का आयोजन

Next Post

Health news: 15 से 22 अगस्त 2023 तक यहां लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp), आप भी उठाएं लाभ

Health news: 15 से 22 अगस्त 2023 तक यहां लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp), आप भी उठाएं लाभ सीनियर फिजिशियन डा. एसडी जोशी, पराशर पैथोलॉजी एंड इमेजन सेंटर और विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन की पहल निशुल्क […]
h 1 4

यह भी पढ़े